बच्चों के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर पूछे गए एक सवाल पर यूपी के मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने बयान देते हुए कहा कि आजकल ऐसे मामलों का ज्यादा पब्लिसिटी की जा रही है। हालांकि, बाद में उन्होंने ये भी कहा कि पहले भी ऐसा होता रहा होगा, लेकिन उन्हें इस बारे में पता नहीं है। इसके बाद उन्होंने अपराधों के खिलाफ कड़े कदम उठाने और अपराधियों को कड़ी सजा दिए जाने की भी बात की।