मध्य प्रदेश में बदमाशों ने पहले पुलिसवालों की वर्दी उतरवाई, फिर उनकी गाड़ी लूटी और फिर किया एक लड़की का अपहरण। जी हां ये फिल्मी अंदाज बदमाशों का दिखा है पन्ना जिले में और पीड़ित और कोई नहीं बल्कि पुलिस प्रशासन है, जिसे ठेंगा दिखाते हुए बदमाशों ने इस लूट और अपहरण की वारदात को अंजाम दिया और वो भी बेहद आसानी के साथ।