लखनऊ के कैलाश कोल्ड स्टोरेज में सोमवार रात भयानक आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्तिथि को काबू में करना चाहा लेकिन 30 घंटे बाद तक भी लपटों पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका। बताया जा रहा है कि आग की वजह से करीब 20 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।