बीजेपी के मेनिफेस्टो में राम मंदिर सालों से है। राम मंदिर बनवाने के नाम पर बीजेपी हमेशा वोट मांगती रही है। लेकिन राम मंदिर बनाने का नारा लेकर केंद्र और उत्तर प्रदेश की सत्ता में पहुंची बीजेपी क्या राम मंदिर बनवाना भूल गयी है? इस विषय पर हमने युवाओं से बात की। वहीं हमने युवाओं से पूछा कि बीजेपी में राम सा मर्यादा पुरुषोतम कौन हैं? सुनिए इन विषयों पर युवाओं की क्या राय थी।