बहराइच मेडिकल कालेज निर्माण के घोटाले में फंसे राजकीय निर्माण निगम के अवर अभियंता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। करीब 15 करोड़ के घोटाले के मामले में अभियंताओं समेत कुछ फर्मों के मालिक को मिलाकर 40 लोगों के खिलाफ सितंबर माह में मुकदमा दर्ज किया गया था।
मेडिकल कालेज के निर्माण में कार्यदायी संस्था और ठेकेदारों ने जमकर मलाई काटी थी। राजकीय निर्माण निगम को मेडिकल कालेज के निर्माण का जिम्मा मिला था। कालेज के निर्माण के लिए शासन ने करीब 189 करोड़ का बजट जारी किया था। जिसमें जमकर खेल खेला गया। शिकायत के बाद शासन ने जांच शुरु कराई। जिसमें 15 करोड़ रुपये के घोटाले की पुष्टि हुई। जिस पर निर्माण निगम के अभियंताओं व फर्म के ठेकेदारों समेत करीब 40 लोगों के खिलाफ सितंबर माह में कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
घोटाले में फंसे गाजीपुर के नोनहरा थाने के ग्राम शक्करपुर निवासी राम आधार सिंह यादव को दरगाह एसओ मधुपनाथ मिश्रा, स्वाट टीम आदि की अगुवाई में गई पुलिस टीम ने गोमतीनगर लखनऊ के रंजीतखंड मोड़ के पास से शुक्रवार की रात धर दबोचा जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा ने बताया कि अभी मुकदमे की विवेचना जारी है। अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी जांच के बाद की जाएगी।