आगरा में बढ़ता प्रदूषण और बदल रहा मौसम लोगों को चिड़चिड़ा बना रहा है। जुकाम से नाक बंद है, सीने में जकड़न, सांस लेने में परेशानी से नींद नहीं आ रही है। लंबे समय से ऐसे हालात से गुस्सा अधिक आने लगा है। जरा-जरा सी बात पर झुंझलाहट होने लगती है। ऐसी कई शिकायतों के साथ लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। ताजमहल पर आने वाले सैलानी भी इससे बचे नहीं है। ताजमहल का दीदार करने आए सैलानी धुंध के कारण मायूस हो रहे हैं।
Next Article