मथुरा के ठाकुर मंदिर द्वारकाधीश जी महाराज में दीपावली पूजन कान जगाई गोवर्धन पूजा के साथ संपन्न हुआ। अन्नकूट मनोरथ पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के मंदिर ठाकुर द्वारकाधीश जी महाराज में सभी कार्यक्रमों का निर्धारण मंदिर के गोस्वामी बृजेश कुमार जी महाराज के द्वारा किया जाता है और उसका निर्देशन मंदिर के गोस्वामी कांकरोली युवराज डॉ. वागीश कुमार महाराज के द्वारा किया जाता है।
Next Article