जेएनयू के लापता छात्र नजीब अहमद के गायब होने के चलते शुक्रवार को छात्रों ने रेल भवन के पास जबरदस्त हंगामा किया| हंगामा कर रहे छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसके चलते पूरे इलाके में धारा 144 लगा दी गयी है| ये सभी छात्र एबीवीपी पर नजीब को गायब कराने का आरोप लगाते हुए जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे थे| लापता छात्र नजीब की किडनैपिंग का केस भी वसंत कुंज थाने में दर्ज है।