हैदराबाद में एक अजीब और दुखद घटना सामने आई। यहां पिछले हफ्ते एक युवक की मौत हो गई और उसकी मौत की वजह ने सबको सकते में डाल दिया। मारे गए लड़के की पहचान हामीद के तौर पर हुई है जो सगाई में तलवार से करतब दिखा रहा था। करतब दिखाने के दौरान हामिद को तलवार लगी और तलवार की चोट ही उसकी मौत की वजह बन गई।