आम आदमी पार्टी में भले ही राज्यसभा भेजने के लिए कोई कुमार विश्वास का नाम नहीं ले रहा हो लेकिन कुमार विश्वास को बाहर से समर्थन मिल रहा है। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कुमार विश्वास के समर्थन में ट्वीट किया है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने कुमार विश्वास का पत्ता काटते हुए वरिष्ठ नेता संजय सिंह के अलावा सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता को राज्यसभा भेजने के लिए चुना है।