महाराष्ट्र में इन दिनों किसानों का सबसे बड़ा आंदोलन चल रहा है। नासिक से निकला करीब तीस हजार किसानों का जत्था महाराष्ट्र के ठाणे पहुंच चुका है। 12 मार्च को ये किसान महाराष्ट्र विधान सभा का घेराव करेंगे। इन किसानों की मांग है कि मोदी सरकार अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए सभी कर्जे माफ करे और फसलों का उचित समर्थन मूल्य दे। एक ओर जहां किसान सबसे बड़ा आंदोलन कर रहे हैं तो वहीं महाराष्ट्र के ही पुणे में मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक पर बनाए गए कानून के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। पुणे में मुस्लिम महिलाओं ने ट्रिपल तलाक बिल के विरोध में मार्च किया और इसे वापस लेने की मांग की। मुस्लिम महिलाओं ने मांग की कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड में किसी भी तरह का बदलाव न किया जाए।