गुरुवार को यूपी पुलिस की टीम लखनऊ की सड़कों पर मार्च करती नजर आई। इस टीम ने उन जगहों पर जाकर जांच-पड़ताल की जहां सार्वजनिक जगहों और धार्मिक स्थलों पर अबतक लाउडस्पीकर लगे हुए हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटा लिए जाएं। हालांकि अब भी की जगहों पर लाउडस्पीकर लगे मिले।