नोएडा में बिल्डर्स के खिलाफ बायर्स का विरोध खत्म नहीं हो रहा है। रविवार को कई परिवारों ने गार्डिनिया बिल्डर के स्पेक्ट्रम कमर्शियल प्रोजेक्ट पर जमा होकर प्रदर्शन किया। यहां पहुंचे बायर्स ने बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी की और जुलूस निकला।
तीन राज्यों में आतंक का पर्याय माना जाने वाला गैंगस्टर बलराज भाटी एक पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया। पुलिस और एसटीएफ की ये कार्रवाई नोएडा के सेक्टर 49 क्षेत्र में हुई। पूरी खबर जानिए इस रिपोर्ट में।
दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा मेंएक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक 25 हजार का इनामी बदमाश साजिद घायल हो गया। जबकि बदमाश के दो साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
ग्रेटर नोएडा में एक पुजारी को छेड़खानी के आरोप में गांववालों ने खूब पीटा। दरअसल इस पुजारी पर आरोप है कि वो एक विधवा पर अपने साथ रहने का लगातार दबाव डाल रहा था। लेकिन जब उसकी हरकतें ज्यादा बढ़ने लगी तो गांववालों ने कैसे उसको सबक सिखाया ये जानने के लिए इस रिपोर्ट पर नजर डालिए।
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने छात्रों से देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाने की अपील की। उपराष्ट्रपति इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर में बुधवार को आयोजित बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी यानि बिमटेक के 30वें दीक्षांत समारोह में बोल रहे थे।
एक तरफ एससी-एसटी अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर बवाल मचा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ कई लोग इसका समर्थन भी करते नजर आ रहे हैं। ग्रेटर नोएडा में ब्राह्मण महासभा के कार्यकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का समर्थन किया है। देखिए ये रिपोर्ट।
अगर आप नोएडा के सेक्टर 61 इलाके में रहते हैं और अपनी मोटरसाइकिल या कार में लैपटॉप लेकर सफर करते हैं तो सावधान हो जाइये क्योंकि आप लैपटॉप चुराने वाले गैंग के निशाने पर हो सकते हैं।
दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर-132 में स्थिति स्टेप बाई स्टेप स्कूल में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है। जहां स्कूल की ओर से दिए जाने वाले ब्रेक फास्ट को खाने से करीब 25 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। आरोप है कि इसके बाद स्कूल प्रबंधन मामले की लीपापोती में जुट गया और मामले को छिपाने की कोशिश की।
यूपी वेस्ट के गाजियाबाद से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक लड़की ने अपनी मां को मार दिया। दरअसल मृतक महिला अपनी बेटी को उसकी टीचर के साथ संबंधों पर टोकती थी, बस यही लड़की को रास नहीं आया और उसने अपनी मां की रॉड मारकर हत्या कर दी।
यूपी में अपराधियों में पुलिस का खौफ बढ़ता ही जा रहा है। लगातार हो रहे एनकाउंटर का ही असर है कि बदमाश खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर रहे हैं। नोएडा में कुछ वक्त पहले हुए बीजेपी नेता की हत्या के मुख्य आरोपी शेरू भाटी ने ग्रेटर नोएडा के एक थाने पहुंचकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा विश्वविद्यालय ने अपने सात सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने ये कार्रवाई फेसबुक पर आए अफ्रीकी मूल के एक छात्र साथ बदसलूकी के वीडियो के बाद की है। वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विश्वविद्यालय पर नस्लभेद के आरोप लगने लगे हैं और पुलिस भी हरकत में आ गई है।
यूपी पुलिस ने बदमाशों पर नकेल कसने के लिए 24 घंटे के अंदर ही छह एनकाउंटर कर डाले। बात करें नोएडा की तो यहां पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश को ढेर कर दिया। दूसरी ओर गाजियाबाद में दो जगह एनकाउंटर हुए जहां एक बदमाश पैर में पुलिस की एक गोली लगने के बाद माफी मांगता नजर आया।
नोएडा की रहने वाली एक 9वीं क्लास की छात्रा ने खुदकुशी कर ली। लड़की दिल्ली के एक नामी स्कूल में पढ़ती थी, लड़की के परिजनों ने आत्महत्या के पीछे की वजह बताते स्कूल के ही दो टीचर्स पर छेड़छाड़ और फेल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों आरोपी टीचर्स और प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है साथ ही जांच अधिकारी को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है। जिसने शिकायत दर्ज करते हुए उसमें छेड़छाड़ के आरोप को शामिल नहीं किया था।
गाजियाबाद के नेहरू नगर में एक प्राइमरी स्कूल में बच्चे मजदूरी करते दिखाई दिए। इस मामले के सामने आते ही उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं, देखिए ये रिपोर्ट।
अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज और सौरभ शुक्ला स्टारर फिल्म 'रेड' रिलीज हो चुकी है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी ये फिल्म 1980 में उत्तर प्रदेश में हुए एक हाई-प्रोफाइल इनकम टैक्स केस पर आधारित है। अमर उजाला टीवी ने पब्लिक से फिल्म के बारे में पूछा, देखिए, पब्लिक का रिव्यू, क्या है उनका कहना।
गुरुवार को नोएडा के सेक्टर एक में पुलिस और आरटीओ की कार्रवाई के बाद ई-रिक्शा चालकों ने उग्र प्रदर्शन किया। ई-रिक्शा चालको के मुताबिक उनके ई-रिक्शा को जबरन ट्रकों में लोड किया गया जिससे उनके ई-रिक्शा टूट भी गए। पुलिस की ओर से चालान बनाने में हुई देरी की वह से कई ई-रिक्शा चालक घंटों इंतजार में खड़े रहे। दरअसल ई-रिक्शा के पंजीकरण पर रोक लगने के बाद करीब छह हजार ई-रिक्शा चालकों पर रोजगार का संकट आ गया है।
यूपी में दो लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे सबके सामने हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर अब समाजवादी पार्टी का कब्जा है। बीजेपी को मिली इस करारी पर सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तमाम कार्यकर्ता आत्मचिंतन करने की बात कर रहे हैं, लेकिन एक तबका ऐसा भी है जो योगी आदित्यनाथ के नोएडा आने को इस करारी हार की वजह बता रहा है।
गाजियाबाद की डासना जेल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। डासना जेल में 27 कैदी एचआईवी संक्रमित पाए गए हैं। आपको बता दे कि डासना जेल में करीब पांच हजार कैदी हैं। देखिए ये रिपोर्ट।
रविवार को दिल्ली कांग्रेस देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ सड़कों पर उतर आई। कांग्रेस के नेताओं ने दिल्ली की 280 जगहों पर प्रदर्शन कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
दिल्ली के खानपुर में सड़क पर मार-पिटाई का मामला सामने आया है। गुरुवार को आपसी रंजिश के चलते एक पक्ष ने लोहे की छड़ से पीड़ित पर हमला कर दिया। ये पूरी घटना मौके पर लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसकी मदद से पुलिस अब मामले में कार्रवाई कर रही है।
होली के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली मेट्रो के समय में बदलाव किया गया है। इस बार होली वाले दिन 2 मार्च को दिल्ली में मेट्रो सुबह से दोपहर 02:30 बजे तक नहीं चलेगी, हालांकि इसके बाद मेट्रो की सभी सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी।