जम्मू के सुंजवां में आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के जवान राकेश रतूड़ी शहीद हुए। जैसे ही ये खबर घर पहुंची तो घरवालों का सीना तो गर्व से चौड़ा हो गया पर आंखों में शहीद राकेश के जाने का गम भी नजर आया। राकेश के भाई ने सरकार से मांग की है कि पाकिस्तान को सीधा युद्ध करके कड़ा सबक सिखाया जाए।
Followed