पुंडरी के पास संगरौली गांव का तीन वर्षीय विराट अब स्पाइडमैन के नाम से मैं मशहूर हो चुका है। वह अपने दोनों हाथों से दीवारों से ऐसे चिपक जाता है कि मानो उसके हाथों में हवा भरी हो। लॉकडाउन के दौरान जब सभी लोग घरों में कैद थे तब विराट को पंख लग गए। छिपकली की तरह दीवार पर चढ़ना यह विराट की शरारत ही थी जोकि अब एक कला में बदल गई।
Followed