हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने हिमाचल की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत के समर्थन में शनिवार को हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। हस्ताक्षर अभियान शिमला के रिज मैदान से आरंभ किया गया। सक्षम गुड़िया बोर्ड की वाइस चेयरपर्सन रूपा शर्मा भी इस दौरान मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से शिवसेना सरकार ने कंगना का घर महाराष्ट्र में तोड़ा वह पूर्ण रूप से गलत है और सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है।