उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2018 का परिणाम जारी कर दिया है। इस बार हरियाणा की बेटी ने यूपीपीएससी में अपना परचम फहराया। हरियाणा के पानीपत की रहने वाले अनुज नेहरा ने पहले ही प्रयास में टॉप किया है। अनुज नेहरा इससे पहले संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा दो बार दे चुकी हैं। पिछली परीक्षा में दो अंकों से चयन नहीं हो पाया था।