कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश से संबंधित नीट एवं जेईई परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग को लेकर शुक्रवार को दूसरे दिन भी सेक्टर 35 स्थित कांग्रेस भवन के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदीप छाबड़ा के नेतृत्व में परीक्षा के खिलाफ नारेबाजी की।
उनके उग्र प्रदर्शन को रोकने के लिये इस दौरान पुलिस को जमकर मशक्कत करनी पड़ी। पानी की तेज बौछार का भी प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी बहस भी हुई। पुलिस ने जबरन प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाया। इन परीक्षाओं का विरोध कोरोना संक्रमण के मद्देनजर किया जा रहा है।
Next Article