महराजगंज जिले में बीते दिनों कोल्हुई थाना क्षेत्र में एक गांव के पास किशोरी की हत्या कर शव को फेंक दिया गया था। जिसकी जांच में पुलिस जुटी थी। चन्द्रिका निवासी तेनुडांड़ मझारी, थाना बखिरा, जिला संतकबीरनगर, राकेश यादव निवासी परासखाड थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया। यह जानकारी थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने दी।
ये है पूरा मामला
कोल्हुई क्षेत्र के एक गांव के बाहर तंबू लगाकर किशोरी का परिवार रहता था। पुलिस के मुताबिक किशोरी 11 मार्च से ही गायब थी, लेकिन परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी। 14 मार्च को गांव के बाहर एक साइफन में ग्रामीणों ने बालिका का शव देख शोर मचाया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया। कोल्हुई थाना के प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह ने केस की विवेचना की। पुलिस के मुताबिक जांच के बाद यह तथ्य सामने आया कि गांव का एक युवक का बालिका के साथ संबंध था। लड़की का पिता कई बार टोक चुका था।
वारदात वाले दिन शाम को बालिका काफी देर तक जब घर नहीं लौटी तो उसका पिता ढूंढते हुए गांव के बाहर बागीचे में पहुंचा। वहां बेटी को युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देख आग बबूला हो गया। आरोपी युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। इसी बीच किशोरी गायब हो गई और उसका शव मिल गया।
पूछताछ के लिए किशोरी के भाई व पिता को पुलिस ने बुलाया। अलग-अलग पूछताछ में दोनों के बयान में विरोधाभास मिला। कड़ाई से पूछताछ के बाद भाई ने बहन की हत्या का राज उगल दिया। इसके बाद पुलिस ने पिता व आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने बालिका के पिता को हत्या और शव छिपाने के मामले में और आरोपी युवक राकेश यादव को रेप व पॉक्सो एक्ट में जेल भेज दिया।