टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम बघैरा में खेत की रखवाली कर रहे किसान पर अन्ना जानवर ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ग्राम बघैरा निवासी जगदीश अपने खेत पर अपनी मटर की फसल की रखवाली कर रह था, इसी दौरान उसके खेत में एक अन्ना जानवर घुस आया। जगदीश ने जैसे ही साड़ को भगाया तो उसने हमला कर दिया, जिससे जगदीश गंभीर रूप से घायल हो गया।
इसके बाद उसके परिजन उसे उपचार के लिए बघैरा अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जगदीश अपने परिवार में अकेला कमाने वाला था। उनकी मौत के बाद उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।