बस्ती जिले के थाना हर्रैया पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में बृहस्पतिवार-शुक्रवार रात अवैध तमंचा बनाने की फैक्टरी पकड़ी गई है। जबकि इसे संचालित करने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, हर्रैया के महुघाट अमारी बाजार मार्ग पर मुरादीपुर मनोरमा नदी के किनारे चल रही इस फैक्टरी से 315 और 12 बोर के छह निर्मित, तीन अर्ध निर्मित तमंचों के अलावा तीन जोड़ी पिस्टल की ग्रिप व इसे बनाने का उपकरण बरामद किया गया है।
पकड़ा आरोपी इससे पहले लालगंज थानाक्षेत्र में असलहा बनाने की फैक्टरी संचालित करते पकड़ा जा चुका है। वह नगर पंचायत हर्रैया की सभासद का पुत्र है। गिरफ्तार किया गया राम शंकर उर्फ शंकर निवासी वार्ड नंबर चार हनुमानगढी कस्बा हर्रैया थाने का हिस्ट्रीशीटर है। जिस पर मारपीट, आर्म्स एक्ट, लूट, गुंडा एक्ट, जाब्ता फौजदारी, विस्फोटक अधिनियम सहित 16 मुकदमे दर्ज हैं।
बरामद असलहों में तीन तमंचे 315 बोर व कारतूस, दो तमंचे 12 बोर ओर 32 बोर डबल नाल तमंचा शामिल है। प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर से पूछताछ की जा रही है कि उसने अपने बनाए असलहे किसे बेचे हैं।
बानपुर से हुई थी बरामदगी
पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान 29 मार्च 2019 की रात करीब सवा आठ बजे लालगंज क्षेत्र के बानपुर स्थित अड़बगवा बाग से पुलिस की स्वाट टीम व लालगंज पुलिस ने आरोपी रामशंकर सोनकर निवासी वार्ड चार हनुमानगढी थाना हरैया को पकड़ा था। जहां चार कट्टा 12 बोर, दो कट्टा 315 बोर, 12 बोर के दो और 315 बोर का एक अर्द्धनिर्मित कट्टा, छह लोहे की नाल 12 बोर, अवैध असलहा की बनाने की भट्ठी, औजार बरामद हुआ था।