बिहार से आलू बेचकर उन्नाव लौट रहे कारोबारी समेत तीन की बस्ती के छावनी थाना क्षेत्र में हत्या कर दी गई। एक का शव पचवस के पास झाड़ियों में, जबकि दो के शव गोड़सड़ा के पास खड़े ट्रक में मिले।
सूचना पर आईजी अनिल कुमार राय, एसपी हेमराज मीणा व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। ट्रक से 1.40 लाख रुपये बरामद होने के आधार पर पुलिस ने लूट के इरादे से हत्या किए जाने से इन्कार करते हुए कहा कि इसके पीछे किसी गहरी साजिश की आशंका है। घटना के पर्दाफाश के लिए एसपी ने छावनी, परशुरामपुर, विक्रमजोत व हर्रैया पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया है।
एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि शनिवार कि सुबह पचवस गांव के मॉर्निंग वाक पर निकले कुछ युवकों ने झाड़ियों के पास एक शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची तो शव की शिनाख्त खलासी सोनू मौर्या पुत्र राम अवतार, निवासी मीरपुर भरौचा, थाना असीबन जिला उन्नाव के रूप में हुई। उसके पास से मिले कागजात से पता चला कि वह एक ट्रक के खलासी हैं।
कागजात से ट्रक के मालिक मनोज कुमार का मोबाइल नंबर मिला। उनसे बात हुई तो मनोज ने जीपीएस से ट्रक का लोकेशन निकालकर पुलिस को बताया। बताए गए लोकेशन छावनी थाना क्षेत्र के गोडसड़ा के ढाबे के पास पुलिस पहुंची तो वहां ट्रक खड़ा मिला। ट्रक में चालक राजकुमार पुत्र छोटेलाल, निवासी दुर्जनखेड़ा अकबाबाद, जिला उन्नाव व आलू कारोबारी असलम पुत्र अब्दुला, निवासी रतनमाला बगहा, जिला पश्चिमी चंपारन, बिहार का खून से लथपथ शव पड़ा मिला।