हमीरपुर जिले के बिवांर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोधीपुर निवादा गांव के एक किसान ने अपने डेढ़ बीघा खेत मे American Kesar पैदा कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया है। सोशल मीडिया व यूट्यूब के माध्यम से हरियाणा के किसान द्वारा की जा रही American Kesar की खेती को देख कर उनको भी अपने खेत मे केसर लगाने की प्रेरणा मिली। किसान ने अपने 1.5 बीघा के खेत में मजह 20 हजार रुपये कीमत के बीज से लाखों रुपये कीमत के Kesar की खेती कर डाली ।