राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष और चौधरी अजित सिंह के बेटे जयंत चौधरी शामली में एक जनसभा में बीजेपी पर जमकर बरसे। उन्होने कहा कि पहले के योगी और फकीर से डर नहीं लगता थे, लेकिन वर्तमान में सत्ता में बैठे योगी और फकीर से डर लगता है। खुद सुनिए क्या बोले जयंत चौधरी।