चित्रकूट जिला जेल रगौली में कैदी अंशुल दीक्षित (Ansul dixit) ने फायरिंग कर मेराज और मुकीम काला की हत्या कर दी। मुकीम काला पश्चिम उत्तर प्रदेश का बड़ा बदमाश था। वहीं पुलिस कार्रवाई में अंशुल दीक्षित (Anshul Dixit) भी मारा गया। जेल के अंदर फायरिंग से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।