संगम नगरी प्रयागराज कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार है। एक ओर जहां पूरे शहर को रंगों के जरिए कुंभ के रंग में रंग दिया गया है, वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने संगम के दूसरे तरफ अरैल इलाके की सड़कों पर लगे हज़ारों वृक्षों पर रंगों के जरिए भारतीय संस्कृति दर्शाने की कोशश की गई है।