मथुरा में मध्य रात्रि को हृदय स्थली होली गेट पर सूबे के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने चौपाल लगाकर जनपद की कानून व्यवस्था का हाल जाना। एसपी सिटी उदय शंकर सिंह, क्षेत्राधिकारी शहर वरुण सिंह के साथ अपराध और हिस्ट्रीशीटरों की जानकारी ली। ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को सुरक्षा के घेरे को और मजबूत बनाने के निर्देश दिए। शहर में सीसीटीवी की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया। वहीं उन पुलिसकर्मियों के बारे में जानकारी ली, जो ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित हुए थे।