वीडियो डेस्क, अमर उजाला, शिमला/नाहन (सिरमौर) Published by:
अरविन्द ठाकुर Updated Thu, 15 Apr 2021 06:09 PM IST
Himachal Pradesh के Sirmour जिले की पुरुवाला पंचायत में दर्दनाक हादसा पेश आया है। बल्लूवाला गांव में 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला गेहूं की threshing machine की चपेट में आ गई। शीला देवी पत्नी धर्मचंद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि तेज हवाएं चलने से महिला से तिरपाल लिपट गया। बुजुर्ग महिला तिरपाल समेत threshing machine के पट्टे में फंस गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, DSP बीर बहादुर सिंह, SHO Paonta Sahib सजंय शर्मा व SHO माजरा सेवा सिंह टीम सहित मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की।