वीडियो डेस्क, अमर उजाला, शिमला/मंडी Published by:
अरविन्द ठाकुर Updated Wed, 14 Apr 2021 06:13 PM IST
Himachal Pradesh के Mandi जिले के Sundernagar उपमंडल की दुर्गम ग्राम पंचायत सोझा के सरोर गांव के निकट मंगलवार को एक Car करीब 400 फीट गहरी ढांक में लुढ़कने के बाद Soul Khad में जा गिरी थी। इस हादसे में car में सवार पांच लोग Khad में बह गए थे। कार में सवार चार लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं। इनमें दादी प्रेमा देवी और चार साल की पोती परी का शव बरामद कर लिया गया था। पहले नवरात्र पर सभी लोग कार में सवार होकर पांगणा स्थित एक मंदिर में जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में कार अनियंत्रित होकर सौल खड्ड में जा गिरी थी। सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों और Police ने दादी और पोती का शव बरामद कर लिया था। NDRF की टीम ने बुधवार को सात वर्षीय मोहित और कार चालक प्रेम लाल का शव बरामद किया है। एक अन्य की तलाश जारी है।