लखनऊ ( Lucknow)। कैंट इलाके के एनसीसी मेस के पास सुनसान स्थान पर सोमवार देर रात करीब नौ बजे एक कार खड़ी मिली। कार में युवक और युवती का Shav पड़ा था। दोनों को गोली लगी थी। युवती को सीने में गोली लगी थी। पुलिस के मुताबिक Prem Prasanag का मामला लग रहा है। युवती के Merder के बाद युवक ने suicide किया है।
Next Article