हिमाचल में बारिश से प्रदेश में कई जगह नुकसान हुआ है। कुल्लू में नग्गर के पास बादल फटने से छाकी नाले में बाढ़ आ गई, जिससे सरकारी और निजी जमीन बह गई, कई पेड़ भी उखड़ गए। चंद्रखणी की तरफ पहाड़ियों में बादल फटने के बाद नाले ने रौद्र रूप धारण कर लिया। उधर प्रदेश में चार एनएच और 100 से ज्यादा सड़कों पर भूस्खलन के कारण वाहनों की आवाजाही बाधित रही। हिमाचल में वीरवार और शुक्रवार को भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।