मोहाली के मेयर कुलवंत सिंह पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाएंगे। दरअसल मेयर का कहना है कि सिद्धू ने पेड़ो की प्रूनिंग मशीन खरीद मामले में उन पर गलत आरोप लगाए थे। जिससे उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची थी लेकिन अब जब पंजाब- हरियाणा हाइकोर्ट ने को सरकार को नोटिस भेजा है तो इससे उन्हें बड़ी राहत मिली है। कुलवंत सिंह ने सिद्धू के अलावा मोहाली के विधायक के खिलाफ भी मोर्चा खोला।