मंगलवार को पुलिस ने लखनऊ में उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अनुदेशक शिक्षकों पर जमकर लाठियां बरसाई। ये सभी भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर का घेराव करने जा रहे थे। शिक्षकों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। नाराज शिक्षकों को बैरीकेटिंग लगाकर रोकने की कोशिश की गई जिससे वो और भड़क गए। करीब दो घंटे तक चले इस प्रदर्शन से निपटने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसमें कई शिक्षक घायल भी हुए।