विज्ञापन

श्रावस्ती

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Digital Edition

खेत की रखवाली करने गए अधेड़ की हत्या

एक अधेड़ सोमवार रात खेत की रखवाली करने गया था। उसकी लाठियों से पीट कर हत्या कर दी गई। मृतक के पुत्र ने चाचा पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

भिनगा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टंडवा बनकटवा के मजरा मटखनवा (अब कृष्णनगर) निवासी रामसमुझ उर्फ सुरकहे (65) सोमवार रात खेत की रखवाली करने गए थे। स्पोर्ट्स स्टेडियम भिनगा के पीछे वे खेत की रखवाली कर रहे थे।

वहां उसकी देर रात लाठियों से पीट कर हत्या कर दी गई। सुबह ग्रामीणों को शव मिला। इसकी सूचना परिवारीजनों को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस मामले में मृतक के पुत्र राजेंद्र ने चाचा दुर्गा पर पिता की लाठियों से पीट कर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने दुर्गा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक भिनगा बीके सिंह बताते हैं कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

कई मामलों में जेल काट चुका मृतक
रामसमुझ उर्फ सुरकहे शातिर व्यक्ति था। उस पर चोरी, हत्या, एनडीपीएस एक्ट सहित करीब 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसकी हिस्ट्रीशीट भी खुली है। एक माह पूर्व वह हत्या व एनडीपीएस एक्ट में जमानत पर छूट कर घर आया था।

सोमवार रात को उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस बेटे की तहरीर पर उसके ही भाई को आरोपी मान कर उसकी तलाश कर रही है। वहीं, उसके आपराधिक पृष्ठ भूमि को देखते हुए अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।
... और पढ़ें

दिनदहाड़े घर का दरवाजा तोड़ नकदी और जेवर पार

श्रावस्ती। भिनगा नगर में रविवार दोपहर चोरों ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमन सिंह के बहनोई के घर का दरवाजा तोड़ कर लाखों रुपये के जेवर और नगदी पार कर दी। घटना के समय घर में कोई नही था। घर वाले जब वापस लौटे तो सारा सामान बिखरा पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है।


भिनगा के मोहल्ला कोट रियासत निवासी आशीष सिंह उर्फ रोमी सिंह कुछ दिन पूर्व परिवारीजनों के साथ घूमने गए थे। इस दौरान आशीष ने घर की रखवाली के लिए अपने साले को परिवारीजनों समेत बुला लिया था। रविवार को आशीष को वापस आना था, इसलिए उन्होंने साले को दोपहर में अपने घर चले जाने को कह दिया।


शाम पांच बजे आशीष जब वापस घर लौटे तो ताला खोलते ही उनके होश उड़ गए। घर का सारा सामान फैला हुआ मिला। घर के पीछे की दरवाजा टूटा हुआ था। आशीष के अनुसार चोरों ने घर से आठ लाख के जेवरात व नकदी पार कर दी। घटना की जानकारी पीड़ित ने भिनगा पुलिस को दी।


मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक बीके सिंह, सीओ डॉ. जंग बहादुर यादव व क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके का जायजा लिया। वहीं दूसरे ओर इस चोरी को लेकर नगर में चर्चा का बाजार गर्म है। अब तक भिनगा में किसी भी घर में दिन में इतनी बड़ी चोरी नहीं हुई।
... और पढ़ें

स्कूल वैन चालक ने छात्र संग किया कुकर्म, गिरफ्तार

श्रावस्ती। भिनगा नगर स्थित एक प्राइवेट विद्यालय के छात्र के साथ स्कूल वैन के चालक ने कुकर्म किया। बाद में डरा धमका कर उसे शांत करा दिया गया। बालक ने इसकी जानकारी परिवारीजनों को दिया। जिसे परिवारीजन देर शाम भिनगा कोतवाली लाए। जहां पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जिसे बाद में पॉक्सो एक्ट में जेल भेजा गया है।


नामचीन प्राइवेट विद्यालय में भिनगा कोतवाली क्षेत्र के ही एक गांव का निवासी दस वर्षीय छात्र पढ़ता है। वैन चालक भिनगा नगर के मोहल्ला नई बाजार निवासी बबलू ने एक सप्ताह पूर्व छात्र को स्कूल से घर ले जाते समय उसके साथ कुकर्म किया था। यह बात परिजनों को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी।


छात्र ने घटना की जानकारी परिवारीजनों को नहीं दी गई। चालक ने शनिवार दोबारा छात्र को घर ले जाते समय कुकर्म का प्रयास किया गया। इस दौरान छात्र ने शोर मचा दिया। लोगों को आता देख चालक छात्र को छोड़ कर भाग निकला। घटना की जानकारी के बाद परिवारीजन छात्र को लेकर भिनगा कोतवाली पहुंचे।


जहां पुलिस ने छात्र के पिता की तहरीर पर आरोपी चालक बबलू के विरुद्ध कुकर्म करने, जान से मारने की धमकी देने व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।


वहीं इस मामले में विद्यालय प्रबंधक का कहना है कि हमने सभी वाहन चालकों की डिटेल पुलिस को उपलब्ध करा दी थी। जिस छात्र के साथ कुकर्म हुआ उसे परिजन चालक से मिलीभगत कर वाहन से भेजते थे। मुझे जानकारी हुई थी इसके बाद मैंने चालक को मना कर दिया था। चालक द्वारा जब छात्र को लाने ले जाने से इन्कार किया गया तो परिजनों ने उसकी पिटाई की। खुद को फंसता देख परिवारीजनों ने चालक पर मनगढ़ंत आरोप लगाया है।
... और पढ़ें

Shravasti: घर में अकेली महिला का सिर कुचल कर हत्या, लथपथ पड़ा मिला शव

गुटुहुरू गांव में घर पर अकेले रही महिला की ईंट से मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी सोमवार सुबह होने पर ससुरालीजनों ने इसकी सूचना गिलौला पुलिस व मृतका के मायके में दिया। घटना की सूचना पर एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया।

भिनगा कोतवाली क्षेत्र के पटना खरगौरा निवासी चंद्रभूषण तिवारी ने अपनी पुत्री शशि शुक्ला (25) का विवाह सात वर्ष पूर्व गिलौला थाना क्षेत्र के गुटुहुरू गांव निवासी निरंकार उर्फ अनिल शुक्ला पुत्र राम उदार शुक्ला के साथ किया था। अनिल शुक्ला बहराइच में गार्ड की नौकरी करता है।

प्रतिदिन की भांति अनिल रविवार रात बहराइच ड्यूटी करने चला गया था। घर पर शशि शुक्ला अकेली थी। जबकि राम उदार शुक्ला गांव में ही बने दूसरे घर पर था। रविवार देर रात राम उदार घर पहुंचा और आवाज लगाई तो कोई नहीं बोला। इसके बाद राम उदार बरामदे में सोने चला गया। सोमवार सुबह राम उदार जब उठा तो उसने देखा कि कमरे का दरवाजा बाहर से बंद है।

दरवाजा खोल कर देखने पर शशि शुक्ला का शव बेड के बगल जमीन पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था। राम उदार ने इसकी सूचना गिलौला पुलिस व मृतका के मायके पक्ष के लोगों को दिया। सूचना पर पहुंची गिलौला पुलिस जांच कर रही है। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी अरविंद कुमार मौर्य व सीओ इकौना एमपी शर्मा ने घटनास्थल का जायजा लिया।

मौके पर फॉरेंसिक टीम ने जांच की। मृतका के भाई राहुल तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है।
... और पढ़ें

Shravasti News: बालक की मौत पर परिजनों ने किया चक्का जाम, आरोप- शिक्षक की पिटाई से हुई मौत

श्रावस्ती जिले के सिरसिया थाना क्षेत्र में एक बालक की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। एक शिक्षक पर पिटाई का आरोप लगाते हुए परिजनों ने चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर मामले के शांत किया।

सिरसिया थाना क्षेत्र के बनकटवा निवासी बृजेश कुमार पुत्र नीबर की बुधवार रात बहराइच में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि उनका पुत्र चैलाही स्थित एक निजी विद्यालय में पढ़ता था। जहां अनुपम पाठक नाम के शिक्षक ने उनके पुत्र की पिटाई की थी। इससे उनका बच्चा बीमार हो गया था। जिसका इलाज बहराइच में चल रहा था और उसकी मौत हो गई है।

मौत की जानकारी मिलते ही गुरुवार की परिजनों ने ग्रामीणों के साथ विद्यालय के सामने पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया और सिरसिया भिनगा मार्ग को जाम कर प्रदर्शन करने लगे। सूचना मिलते ही सिरसिया थानाध्यक्ष पंकज कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।

उन्होंने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। बताया जाता है कि 8 अगस्त को कक्षा तीन के दो बच्चे आपस में विवाद कर रहे थे। इस पर शिक्षक ने बच्चे को चार पांच थप्पड़ मार दिया था। बच्चा दो दिनों तक विद्यालय भी आता रहा। इसके बाद उसे बुखार होने लगा। परिजन उसका इलाज झोलाछाप चिकित्सकों से कराने लगे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

इसके बाद उसे बहराइच स्थित अजंता अस्पताल ले जाया गया वहां भी उसका इलाज चला। जहां से स्थित गंभीर देख जिला अस्पताल बहराइच में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान बालक की बुधवार रात को मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि बालक की मौत शिक्षक की पिटाई से हुई है। वहीं स्कूल प्रबंधन का कहना है कि बालक को डेंगू की शिकायत थी। समय से उचित इलाज न होने के कारण उसकी मौत हुई है।

अब परिजनों का आरोप कितना सही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। पुलिस की ओर से बालक के चाचा की तहरीर पर आरोपित शिक्षक अनुपम पाठक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
... और पढ़ें

19 ग्राम पंचायतों को मनरेगा में लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस

श्रावस्ती। मनरेगा योजना में लापरवाही बरतने वाले 19 ग्राम प्रधानों को सीडीओ ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यदि प्रधान इसका जवाब नहीं देते हैं तो उनका खाता सीज करते हुए कार्रवाई करने को कहा है। यह वह प्रधान हैं जिन्होंने लक्ष्य की तुलना में पचास फीसदी भी ग्रामीण श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध नहीं कराया। इस कारण मजदूरों में पलायन की स्थिति बन गई।





मनरेगा योजना के तहत गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश हैं। लेकिन 19 ग्राम प्रधानों ने लक्ष्य का पचास फीसदी भी रोजगार उपलब्ध नहीं कराया। इनमें हरिहरपुररानी विकासखंड की ग्राम पंचायत गोठवा शामिल है। यहां वार्षिक मानव दिवस सृजन लक्ष्य 7763 था जिसमें से मात्र 271 मानव दिवस सृजित हो पाए। भंगहा में 7952 के सापेक्ष 30, मटखनवा में 4200 के सापेक्ष 51, मोहम्मदपुर कला में 3900 के सापेक्ष 14, शाहपुर कला में 5200 के सापेक्ष 84 व नौबस्ता 5659 के सापेक्ष 306 मानव दिवस सृजित हो पाया।





जमुनहा विकास क्षेत्र के कलकलवा में 3230 के सापेक्ष 10, बेलरी में 3297 के सापेक्ष 10, कानीबोझी में 3859 के सापेक्ष 378, चौरीकोटिया में 6978 के सापेक्ष 00, त्रिलोकपुर में 4985 कि सापेक्ष 305, बेगमपुर में 6056 के सापेक्ष 346, इकौना विकास क्षेत्र के भोजपुर में 4186 के सापेक्ष 42, शिवाजोत में 3538 के सापेक्ष 79, परशुरामपुर में 5421 के सापेक्ष 60, गोपालपुर में 5100 के सापेक्ष 278, महदेइया में 4517 के सापेक्ष 430, बरईपुर में 3801 के सापेक्ष 70, खरगूपुर में 5764 के सापेक्ष 706 मानव दिवस ही सृजित हुए।





इस संबंध में सीडीओ अवनीश राय बताते हैं कि सभी प्रधानों को नोटिस दी गई है। निर्धारित समय में यदि वह अपना जवाब उपलब्ध नहीं कराते व लक्ष्य की पूर्ति नहीं करते तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
... और पढ़ें

घर के बाहर खड़ी पिकअप को चोरो ने किया पार

श्रावस्ती। इकौना थाना क्षेत्र में वाहन चोर लगातार सक्रिय हैं। अब इनकी नजर क्षेत्र में रखे चार पहिया वाहनों पर है। खरगूपुर मोड़ स्थित एक घर के सामने खड़ी बोलेरो पिकअप रविवार की रात चोर उठा ले गए। घटना की जानकारी के बाद लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।





क्षेत्र में आए दिन हो रही वाहन चोरियों का खुलासा करना तो दूर पुलिस अब तक गिरोह में शामिल लोगों का पता भी नहीं लगा सकी है। पुलिस वाहन चोरों की गिरफ्तारी के लिए मुखबिरों का सहारा ले रही है। इसके बावजूद वाहन चोर एक के बाद एक घटना को अंजाम दे रहे हैं।




वहीं रविवार रात चोरों ने इकौना के खरगूपुर मोड़ निवासी रामशंकर जायसवाल के घर के सामने खड़ी बोलेरो पिकअप वाहन को चोरी कर ले गए। सुबह जब वाहन मालिक ने घर के बाहर जा कर देखा तो पिकअप गायब थी। इस पर उसके द्वारा आसपास तलाश की गई तो वाहन का पता नहीं चल सका। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर चोरी गए वाहन को खोजने की मांग की है। वहीं घटना की जानकारी के बाद लोगों में वाहन चोरों के खिलाफ गुस्सा है।
... और पढ़ें

दूल्हन निकाह के लिए करती रही इंतजार, नहीं आई बारात 18-38-48

जमुनहा (श्रावस्ती)। मुर्चहवा निवासिनी युवती दुल्हन के जोड़े में सजधज कर निकाह के लिए पूरे दिन दूल्हे का इंतजार करती रही लेकिन दूल्हा बारात लेकर नहीं आया। दहेज में बाइक न मिलने का आरोप लगाते हुए युवती के भाई ने गुरुवार को मल्हीपुर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मल्हीपुर पुलिस को दिए शिकायती पत्र के जरिये थाना क्षेत्र के ग्राम भेला के मजरा मुर्चहवा निवासी रहीश खान पुत्र शरीफ खान ने आरोप लगाया हैै कि उसने अपनी बहन का विवाह थाना क्षेत्र के ही सरका बराव के मजरा उम्मेदपुरवा निवासी रियासत पुत्र लायक खान से तय किया था। दहेज में पीड़ित द्वारा कपड़ा, बर्तन व रुपया आदि दिया गया। 11 जून को बारात आनी थी।

इसी बीच वर पक्ष ने दहेज में बाइक की मांग कर दी। जब बाइक देने में असमर्थता जताई गई तो वह शादी से इन्कार करने लगा। बाद में रिश्तेदारों के साथ ले जाकर मान मनौवल की गई तो लायक खान ने बारात लाने की बात स्वीकार की। मंगलवार को पीड़ित की बहन दुल्हन बन पूरे दिन इंतजार करती रही लेकिन बारात नहीं आई। ऐसे में पीड़ित भाई ने मल्हीपुर पुलिस को मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

आरोपियों के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
-देवेंद्रकुमार पांडेय, प्रभारी निरीक्षक, थाना मल्हीपुर
... और पढ़ें

मिक्सिंग प्लांट में झुलसे दूसरे मजदूर की भी मौत,

श्रावस्ती। श्रावस्ती हवाई पट्टी का विस्तार करते समय शनिवार सुबह मिक्सिंग प्लांट में विस्फोट से घायल दूसरे मजदूर की भी मौत हो गई। रविवार लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान हुई मौत की खबर के बाद उनके साथियों में दुख की लहर है। वहीं एडीएम की जांच रिपोर्ट के बाद विभाग ने निर्माण कार्य कर रही संस्था के खिलाफ इकौना थाने में मामला दर्ज कराया है।

इकौना थाना क्षेत्र स्थित श्रावस्ती हवाई पट्टी को एयरपोर्ट बनाते समय मिक्सिंग प्लांट में हुए विस्फोट में झुलसे दूसरे मजदूर माथुर (25) पुत्र रामकुमार निवासी दीपापुर थाना कोतवाली देहात बहराइच की रविवार लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना में अब तक दो मजदूरों की मौत हो चुकी है।

दूसरे मजदूर की मौत की खबर जब कार्य स्थल पर पहुंची तो साथी मतदूरों में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं दूसरी ओर मामले की जांच के लिए डीएम दीपक मीणा की ओर से एसडीएम इकौना की अध्यक्षता में गठित टीम ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की है। जिसमें प्रथम दृष्टया ठेकेदार की ओर से मजदूरों के लिए सुरक्षा मानक पूर्ण न करने का दोषी पाया गया। इस रिपोर्ट के आधार में राजकीय निर्माण निगम ने कार्य करने वाले ठेकेदार के खिलाफ इकौना थाने में मामला दर्ज कराया है।
... और पढ़ें

जिम्मेदारी के तख्तों पर गद्दार बिठाए जाते हैं .........

इकौना (श्रावस्ती)। इकौना तहसील अधिवक्ता संघ की स्थापना के 21 वर्ष बीत चुके हैं। इस अवसर पर रविवार रात संघ द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान देश के कई हिस्सों से आए कवियों ने अपनी रचना पढ़ कर खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम की शुरुआत श्रावस्ती विधायक रामफेरन पांडे व भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर दयाल पांडे ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

कवि सम्मेलन को लखनऊ की कवयित्री व्याख्या मिश्रा ने सरस्वती वंदना से गति दिया। युवा कवि सृजन शुक्ला ने वीर रस की अपनी रचना पढ़ते हुए कहा कि भारत माता के लिए सदा जिसके दरवाजे बंद रहे, जिम्मेदारी के तख्तों पर गद्दार बिठाए जाते हैं। अशोक टाटंबरी ने कविता पढी- इंसानियत नहीं है तो इंसान बुरा है, डिग जाए जरा सा भी तो ईमान बुरा है। पनपा है भेदभाव सियासत की खाद से, हिन्दू न बुरा है न मुसलमान बुरा है।

बाराबंकी के हास्य कवि विकास बौखल ने अपनी कविता हिन्द वाले शेर पर जाके जो दहाड़ देंगे, गीदड़ तुम्हारे बेचारे सब मर जाएंगे। एंटी रोमियो का दल भेज देंगे बाबा तो, सानिया के देवर कुंवारे मर जाएंगे। फतेहपुर के युवा कवि नवीन शुक्ल नवीन ने पढ़ा- सौ मुखौटे बांध कर हर ओर से हर पल चला, फिर कहो कैसे कहूं मैं आदमी कितना बुरा।

व्याख्या मिश्रा ने अपनी कविता पढ़ी - पूरी तस्वीर मुहब्बत की बनाऊं कैसे, कर्ज अश्कों से जमाने का चुकाऊं कैसे। सीतापुर की हेमा पांडे ने प्रेम के पथ पर मै चलूं तुम चलो, मैं ढलूं तुम में और तुम भी मुझमें ढलो। मध्य प्रदेश की हेमा जैन ने आंखों से छवि दिल से ऐसे उतर गई, दिल जब से मैंने अपना वृन्दावन बना लिया।

इसी प्रकार मधुप श्रीवास्तव, हेमन्त मिश्र, हरदोई के अजीत शुक्ला व इकौना के हसमत खा ने हास्य, करुण, वीर रस तथा साहित्यिक कविताओं से पूरी रात श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर तहसीलदार शिवध्यान पांडे, नायब तहसीलदार मुकेश शर्मा, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष दिलीप शर्मा, महामंत्री श्रीधर द्विवेदी, एके सिंह, बुद्धिसागर मिश्रा, उदयराज तिवारी, रामकुमार शुक्ला, पाटेश्वरी प्रसाद मिश्रा मौजूद रहे।
... और पढ़ें

तेज धूल भरी आंधी व पानी से ध्वस्त हुई बिजली व्यवस्था

श्रावस्ती। तराई में रविवार की मध्य रात्रि धूल भरी तेज आंधी चली। इसके बाद गरज चमक के साथ तेज बारिश भी हुई। तेज आंधी के कारण कई स्थानों पर पेड़ व बिजली खंभे आदि टूट कर गिर गए जिससे समूचे जिले की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई। वहीं बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था की पोल भी खुली। इससे संक्रामक रोगों का खतरा भी बढ़ा है।

जिले में विगत कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी व जेठ की तपन के कारण धरती भी तप रही थी। ऐसे में रविवार मध्य रात के करीब तेज धूल भरी आंधी चली। जिससे कई स्थानों पर पेड़ व विद्युत पोल टूट कर गिर गए। इसके बाद शुरू हुई बारिश करीब आधे घंटे तक जारी रही। ऐसे में समूचे जिले की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। जिसे सोमवार शाम तक बहाल नहीं कराया जा सका था।

वहीं सिरसिया के जनकपुर के निकट मुख्य मार्ग पर पेड़ गिरने से भिनगा-सिरसिया मार्ग पर घंटों आवागमन बाधित रहा। तेज आंधी व बारिश थमने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा पेड़ काट कर मार्ग से हटाया गया। तब जाकर आवागमन बहाल हुआ। वहीं आंधी के कारण बिजली खंभे टूट जाने से भिनगा, सीताद्वार, गिलौला, कटरा, बंजारनपुरवा सहित घोलिया उपकेंद्र की आपूर्ति बाधित है। इसके चलते करीब 12 लाख की आबादी पूरी रात अंधेरे में रही। बिजली कर्मियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद भी सोमवार शाम तक आपूर्ति बहाल नहीं कराया जा सका है।

जलभराव से समस्या से परेशानी
ग्रामीण क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। इससे नालियां चोक हो चुकी हैं। ऐसे में रविवार रात हुई बारिश के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। जिससे होकर ग्रामीणों को आना-जाना पड़ रहा है। कीचड़ व जलभराव की समस्या से जूझ रहे लोगों को खिली चटकीली धूप में संक्रामक रोगों का खतरा भी सताने लगा है।

लतादार सब्जी व आम की फसलों को हुआ नुकसान
तराई में रविवार रात आई आंधी व बरसात के कारण बागों में लगी आम की फसल को काफी नुकसान हुआ। करीब 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली तेज आंधी के कारण बागों में लगे तीस प्रतिशत से अधिक आम टूट कर गिर गए। इसका असर खेतों में लगी मक्का, लतादार सब्जियों की खेती पर भी पड़ा। जो तेज हवा के कारण टूट गए जिससे पैदावार प्रभावित होगी। हाला कि इस बारिश से मेंथा, गन्ना आदि फसलों को फायदा मिलेगा।

कहीं गिरी बाउंड्रीवाल तो कहीं उड़ा टीनशेड
रविवार रात आई तेज आंधी के कारण कलेक्ट्रेट का पश्चिमी गेट टूटकर गिर गया। जबकि सोनवा के नेवरिया के मजरा दुर्गापुर में बनी सरिता देवी मायाराम इंटर कॉलेज की बाउंड्रीवाल गिर गई। वहीं बगल में स्थित रामवृक्ष सोनकर का टीनशेड भी उड़ गया। इतना ही नहीं नेवरिया मोड़ पर मुन्ना अंसारी के मकान का टीनशेड भी उड़ गया।

तपन से मिली राहत, नरम पड़ा मौसम का मिजाज
तराई में विगत एक पखवारे से भीषण भरी गर्मी पड़ रही है। इसके साथ ही सुबह से ही आग उगल रही सूरज की किरणें और लू के थपेड़े लोगों को झुलसा रहे थे। इससे इंसान हीं नहीं पशु पक्षी भी बेहाल थे। ऐसे में रविवार रात चली तेज आंधी के साथ हुई बारिश से मौसम का मिजाज नरम पड़ गया। सुबह से ही चल रही पूर्वा हवा के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली।

आंधी-बारिश के कारण बाधित विद्युत आपूर्ति को बहाल करने का प्रयास लगातार जारी है। उम्मीद है कि जल्द ही सभी क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बहाल करा दी जाएगी।
-रमाशंकर मौर्य अधिशाषी अभियंता विद्युत
... और पढ़ें

36 घंटे बाद भी नहीं बदला ट्रांसफार्मर, आधे नगर की आपूर्ति बाधित

श्रावस्ती। भिनगा नगर के फीडर नंबर दो की बिजली आपूर्ति रविवार सुबह से बाधित है। सरस्वती शिशु मंदिर के सामने ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण उत्पन्न हुई समस्या दूसरे दिन भी बरकरार रही। वहीं, पावर कॉर्पोरेशन के अधिकारी बहराइच से ट्रांसफार्मर आने के बाद ही समस्या के समाधान की बात कह कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं। नगर में 36 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों को भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, पावर कॉर्पोरेशन के अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही से लोगों मेें आक्रोश व्याप्त है।

नगर पालिका परिषद भिनगा को दो फीडरों के सहारे विद्युत आपूर्ति दी जा रही है। फीडर नंबर एक से नई बाजार व उसके आसपास क्षेत्र को आपूर्ति दी जाती है। जबकि दो नंबर फीडर से तहसील दहाना मार्ग व उसके आसपास के वार्डों को आपूर्ति हो रही है। फीडर नंबर दो पर स्वामी दयाल सरस्वती शिशु मंदिर के निकट लगा ट्रांसफार्मर रविवार को सुबह ओवरलोडिंग के चलते अचानक जल गया। इसके चलते समूचे फीडर की आपूर्ति बाधित हो गई।

उपभोक्ताओं की शिकायत पर पहुंचे पावर कॉर्पोरेशन के कर्मचारी रविवार को पूरे दिन आपूर्ति बहाल कराने का प्रयास करते रहे, मगर नाकाम रहे। ऐसे में पावर कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने सोमवार को बहराइच से दूसरा ट्रांसफार्मर मंगाया है। देर शाम तक दूसरा ट्रांसफार्मर नहीं आ पाने के कारण नगर की करीब 15 हजार आबादी व तीन हजार उपभोक्ता उमस भरी गर्मी में 36 घंटे से आपूर्ति बिजली बहाल होने का इंतजार कर रहे हैं। जिले में वर्कशॉप न होने के कारण फिलहाल लोगों को राहत मिलती नहीं दिख रही है।

नगर में 36 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों को भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, पावर कॉर्पोरेशन के अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही से लोगों मेें आक्रोश व्याप्त है। इस बारे में अधिशाषी अभियंता विद्युत रमाशंकर मौर्य बताते हैं कि बहराइच से ट्रांसफार्मर मंगवाया गया है। ट्रांसफार्मर आते ही उसे बदलकर आपूर्ति बहाल करा दी जाएगी।
... और पढ़ें

श्रावस्ती : गन्ना तौल वाउचर न देने पर कांटा बाबू को बनाया बंधक

गन्ना क्रय केंद्र कैलाशपुर में बुधवार को किसानों को फसल तौल के बाद वाउचर न देना कांटा बाबू को महंगा पड़ा। नाराज किसानों ने कांटा बाबू को बंधक बना कर प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची इकौना पुलिस ने बलरामपुर चीनी मिल के कर्मियों को बुला कर किसानों को वाउचर दिलाया। इसके बाद किसानों ने कांटा बाबू को मुक्त किया।

बलरामपुर चीनी मिल की ओर से इकौना के कैलाशपुर गांव में गन्ना क्रय केंद्र बनाया गया है। जहां इकौना क्षेत्र के रानीकुंडा, कैलाशपुर, सलवरिया, बरईपुर व इटौंझा सहित करीब 25 गांव के किसान अपनी फसल बेचने आते हैं। केंद्र पर बुधवार को आए किसानों ने अपनी फसल की तौल कराई थी।

इसके बाद भी यहां तैनात कांटा बाबू ने गन्ना तौल का वाउचर किसानों को नहीं दिया। इससे नाराज किसान बृजेश यादव, रामगोपाल यादव, लालमनि मौर्य, भोलानाथ, विजय यादव, रामधन, रमाकांत मौर्य, कांशीराम व अरविंद चौहान ने आदि ने प्रदर्शन शुरू कर दिया।

इस दौरान किसानों ने कांटा बाबू को बंधक बना लिया। किसानों का कहना था कि उन्हें तौल के तुरंत बाद गन्ने का वजन व मूल्य का वाउचर दे दिया जाता है, लेकिन बुधवार को पूरे दिन तौले गए गन्ने का वाउचर शाम को देने की बात कह कर उन्हें बैठाए रखा गया।

शाम को जब तौल समाप्त हुई तो वाउचर देने वाला मिल कर्मचारी चुपके से कहीं चला गया। नाराज किसान देर रात तक नारेबाजी करते रहे। सूचना पर पहुंची इकौना पुलिस ने किसानों की समस्या सुन कर उसके निराकरण का आश्वासन दिया। इसके बाद भी किसान नहीं माने।

तब पुलिस अधिकारियों ने मिल के अधिकारियों को फोन कर मामले की सूचना देकर किसानों को वाउचर दिलाने की बात कही। देर रात करीब 12 बजे पहुंचे मिल कर्मचारी ने किसानों को वाउचर दिया। इसके बाद माने किसानों ने कांटा बाबू को मुक्त कर दिया।

गन्ना पर्ची मशीन चार्ज करने के लिए लगाया गया था। इसी बीच उसे कोई उठा ले गया। इसी कारण पर्ची नहीं निकल रही थी। इसको लेकर किसानों ने हंगामा किया था। बाद में कोई उस मशीन को चुपके से रख गया, जिससे पर्ची निकाल कर किसानों को दी गई। इसके बाद किसान मान गए।
- राम बाबू, क्रय केंद्र पर्यवेक्षक
... और पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;