कन्नौज जिले में सौरिख थाना क्षेत्र के गांव में शनिवार रात को रहस्यमय ढंग से गायब हुई किशोरी सुबह निर्माणाधीन मकान में बेहोशी की हालत में पड़ी मिली। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार शुरू कराया।
सौरिख थाना क्षेत्र के गांव के युवक ने बताया कि शनिवार को आधी रात को 17 वर्षीय बहन घर से रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी। रविवार सुबह नहीं मिली तो आसपास जाकर तलाश की। घर के पीछे निर्माणाधीन मकान में वह बेहोश पड़ी मिली। घर लाकर प्राथमिक उपचार किया लेकिन हाेश नहीं आया।
रविवार सुबह 9 बजे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया तब एक घंटे इलाज के बाद उसे होश आया। किशीने ने पुलिस को नशीला पदार्थ सूंघा देने के बात कही है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी।
... और पढ़ें