हापुड़ के पिलखुवा में डबल मर्डर के आरोपी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वर्ष 2013 में हत्यारोपी ने डबल मर्डर किया था। फिलहाल बदमाश मेरठ रोहटा में हुई मुठभेड़ के मामले में वांछित चल रहा था। बदमाश को गांव दूधली से उसकी बहन के घर से पकड़ा। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें: शराब पार्टी चलती रही और सात घंटे तक पड़ी रही मुकुल की लाश, सनसनीखेज खुलासा, सामने आई असली सच्चाई
इंस्पेक्टर संतोष कुमार त्यागी ने बताया कि मेरठ के थाना रोहटा क्षेत्र शाहपुर जौनपुर निवासी बदमाश सलमान पुत्र इमामुद्दीन मुठभेड़ में काफी दिनों से वांछित चल रहा था। मुठभेड़ रोहटा क्षेत्र में हुई थी, उस वक्त बदमाश सलमान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। बदमाश ने वर्ष 2013 में पिलखुवा में डबल मर्डर भी किए थे, जिसमें पिलखुवा पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। बदमाश जमानत पर छूटकर आया था। मेरठ में वर्ष 2019 में बदमाश एक अपहरण के मामले में भी जेल जा चुका है। रोहटा में पुलिस मुठभेड़ के मामले में बदमाश काफी दिनों से वांछित चल रहा था। मेरठ पुलिस से छुपकर बदमाश अपनी बहन की ससुराल में मुजफ्फरनगर के गांव दूधली में रह रहा था। शुक्रवार की रात को पुलिस ने बदमाश को गांव दूधली से उसकी बहन के घर से गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं।
नोट- इन खबरों के बारे आपकी क्या राय हैं। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।
शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें
https://www.facebook.com/AuNewsMeerut/