विज्ञापन

गोंडा

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Digital Edition

Gonda News: युवती को अगवा कर जबरन धर्म परिवर्तन कर निकाह किया, फिर सामूहिक दुष्कर्म, चार के खिलाफ केस दर्ज

गोंडा जिले के परसपुर के एक गांव की युवती को अगवा करके मुंबई ले जाकर जबरन धर्म परिवर्तन कर निकाह करने और उसके बाद सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित परिवार ने एसपी से गुहार लगाई। इसके बाद एसपी के आदेश पर परसपुर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, दलित उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू की है।

एसपी संतोष कुमार मिश्र को दी गई तहरीर में पीड़िता के पिता ने बताया कि उसके गांव का ही जावेद मुंबई में रहकर कमाई करता है। वह उसकी बेटी से फोन पर बातचीत करता था। उसे मुंबई बुलाता था, मगर वह जावेद के झांसे में नहीं आई। आरोप है 14 जून को उसकी बेटी शौच के लिए खेत की तरफ गई थी, तभी जावेद के भाई बहादुर ने उसे कुछ सुंघाकर बेहोश कर दिया। फिर उसे अगवा करके मुंबई ले जाकर एक कमरे में बंद कर दिया। वहां हाफिज बुलाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया। इसके बाद जावेद ने निकाह किया।

पिता का आरोप है कि उसकी बेटी के विरोध करने पर महमूद, इबरार और जावेद ने कई बार सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद भी उसकी पुत्री धर्म परिवर्तन को मानने के लिए तैयार नहीं हुई। पिता का आरोप है कि उसे पता चल गया था कि बेटी के गायब होने के पीछे जावेद का हाथ है। उधर, पकड़े जाने के डर से जावेद और उसके सहयोगी 23 जून को उसकी बेटी को करनैलगंज रेलवे स्टेशन पर छोड़कर भाग गये। आरोप है कि जावेद ने उसकी बेटी को इस बारे में मुंह खोलने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी।

पीड़ित पिता का कहना है कि घर लौटकर बेटी ने पूरी व्यथा सुनाई तो उसने थाने में शिकायत की मगर सुनवाई नहीं हुई। इस पर उसने एसपी से मुलाकात करके गुहार लगाई। तब एसपी के आदेश पर चारों आरोपियों के खिलाफ परसपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। परसपुर इंस्पेक्टर शमशेर बहादुर सिंह का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।
... और पढ़ें

गोंडा: युवती को शादी करने का झांसा देकर किया दुष्कर्म, फिर अश्लील वीडियो बनाकर मांगे 15 लाख रुपये

शादी करने का झांसा देकर युवती को लखनऊ ले जाकर दुष्कर्म करने, अश्लील वीडियो बनाकर शोषण करने के साथ ही ब्लैकमेल कर 15 लाख रुपये मांगने के मामले में मनकापुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी, उसके भाई व माता-पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

अदालत के आदेश पर मनकापुर पुलिस ने क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की तहरीर पर शनिवार को मुकदमा दर्ज किया है। दर्ज कराई रिपोर्ट में युवती ने कहा कि गांव का ही अखिलेश यादव ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर दो सितंबर 2021 को शादी करने का झांसा देकर लखनऊ ले गया। वह घर में रखे 56 हजार रुपये कैश व जेवर भी लेकर गई थी। लखनऊ में अखिलेश ने अपने किराए के मकान में ले जाकर अश्लील हरकतें कीं। फिर दुष्कर्म किया। यही नहीं उसने अश्लील वीडियो भी बना लिया। इसके बाद गहने व नकदी किराए के मकान में ही रखवाकर कहा कि गांव चलकर शादी करेंगे।

युवती का आरोप है कि 24 अक्तूबर को अखिलेश उसे गोंडा की बस में बैठाकर भाग गया। घर पहुंचकर उसने परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी। फिर अगले दिन अपने पिता के साथ अखिलेश के घर गई। जहां अखिलेश के पिता श्यामसुंदर यादव, मां नीलम यादव व भाई जय कुमार यादव भड़क गये और धमकाकर भगा दिया। यही नहीं आरोपी अखिलेश अश्लील वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल करके 15 लाख रुपये मांग कर रहा है।

पीड़िता के मुताबिक मनकापुर कोतवाली में सुनवाई न होने पर उसने कोर्ट की शरण ली। अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अखिलेश, उसके भाई व माता-पिता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल मनोज कुमार राय ने बताया कि अदालत के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। विवेचना करके कार्रवाई की जाएगी।
... और पढ़ें

गोंडा: अपने हत्यारों का नाम लेते हुए गांव की तरफ भागा घायल व्यापारी, रास्ते में गिरकर हो गई मौत, पुलिस खाली हाथ

गोंडा-लखनऊ मार्ग पर मंगलवार शाम दुकान बंद करके घर जा रहे 22 वर्षीय किराना व्यापारी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी। कोतवाली करनैलगंज के बालपुर चौकी क्षेत्र में हनुमान मंदिर के पास घटित इस सनसनीखेज घटना को गांव के ही दो सगे भाई अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ करनैलगंज की अगुवाई में पहुंची पुलिस टीम हत्यारों की धरपकड़ को जांच में जुट गयी। सरेशाम हुए इस हत्याकांड से पूरे गांव में आक्रोश व्याप्त है। तनाव को देखते हुए गांव में कई थानों की पुलिस तैनात कर दी गयी है।

कोतवाली करनैलगंज बटौरा बख्तावर निवासी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि उसका चचेरा भाई लवकुश सिंह (22) बस स्टाप पर किराने की दुकान करता था। मंगलवार शाम करीब आठ बजे दुकान बंद करके घर जा रहा था। हनुमान मंदिर के पास रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे गांव निवासी दो सगे भाई अरविंद कुमार सिंह व सुरेंद्र सिंह उर्फ छोटू ने दो अन्य अज्ञात लोगों के साथ मिलकर लवकुश पर हमला कर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए।

खून से लथपथ लवकुश चिल्लाते हुए गांव की तरफ भागा। अभय ने बताया कि लवकुश दौड़ते हुए कह रहा था कि छोटू और अरविंद ने उसे मारा है। घटना स्थल से कुछ दूर बाद ही वह रास्ते में गिर गया। हो हल्ला सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने लवकुश को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
... और पढ़ें

चंडीगढ़ में अनोखी तस्करी: स्टील के डिब्बे में ऊपर घी और नीचे हेरोइन रखकर होती थी तस्करी, गोंडा का युवक काबू

नशा सप्लाई करने वालों ने तस्करी का नया उपाय निकाला है। घी के डिब्बे और ब्रांडेड कंपनी की डिब्बी में क्रीम के नीचे पुलिस को हेरोइन मिली है। पुलिस ने इस मामले में रायपुरखुर्द से एक आरोपी को सवा किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोंडा निवासी अजय कुमार (24) के रूप में हुई है। अजय रायपुरखुर्द में कमरा किराये पर लेकर रहता है। पुलिस ने आरोपी को जिला अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया है। पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि आरोपी हिमाचल प्रदेश और पाकिस्तान से सटे पंजाब के क्षेत्रों में भी नशा सप्लाई करता था।    

एसएसपी कुल्दीप चहल ने बताया कि दो दिन पहले पकड़े गए आरोपी अमित शर्मा की निशानदेही पर इंस्पेक्टर नरेंद्र पटियाल की टीम को पता चला कि उसका साथी अजय रायपुरखुर्द में किराये पर रहता है। वह स्टील के डिब्बे और क्रीम की डिब्बी में हेरोइन लोगों तक पहुंचाता है। स्टील के डिब्बे में लगभग 200 ग्राम और क्रीम की डिब्बी में 35 से 55 ग्राम हेरोइन आती है। इसके एवज में अमित अपने साथी अजय को प्रतिदिन के पांच हजार रुपये भी देता है। पुलिस ने अजय से पहले 255 ग्राम हेरोइन और उसकी निशानदेही पर अलमारी में रखी 1 किलो हेरोइन बरामद की। अजय की अभी शादी नहीं हुई है। पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि आरोपी हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी करते हैं। पुलिस ने अभी तक कुल सवा तीन किलो हेरोइन पकड़ी है। जो चंडीगढ़ के इतिहास में सबसे ज्यादा है। 

गांव में सरपंच से भी बड़ा बना है मकान
आरोपी अमित शर्मा की संपत्ति का ब्योरा लेने पुलिस सहारनपुर उसके गांव में पहुंची। वहां उसका आलीशान घर देख सभी अचंभित रह गए। पुलिस के अनुसार गांव के सरपंच से भी ज्यादा शानदार आरोपी का घर है। घर में लकड़ी के काम से लेकर सोलर पैनल तक लगाया गया है। इसकी लागत ही करोड़ों रुपये की होगी। पुलिस के अनुसार आरोपी ने जीरकपुर में फ्लैट, दुकान और अन्य संपत्ति नशा बेचकर बनाई है। इसे जब्त करने के लिए संबंधित राज्य की पुलिस को पत्र लिखेंगे।

अमित पर 15 केसों में से 4 चंडीगढ़ में दर्ज
आरोपी अमित पर कुल 15 केस दर्ज हैं। जिसमें 4 एनडीपीएस के केस हैं। चंडीगढ़ में आरोपी के खिलाफ सेक्टर-34 में 2 और 31 में एक केस दर्ज है। यह आरोपी पर चौथा केस है। अजय और अमित अंबाला स्टेशन पर साथ में रेहड़ी लगाते थे। पिछले 3 सालों में अमित नशे के क्षेत्र में सक्रिय हुआ। पिछले 9 माह से अजय उसके संपर्क में आया और फिर उसका साथ देने लगा।

नशा देने वाले देते थे सिम और मोबाइल
आरोपियों के पास से पुलिस को 6 मोबाइल मिले हैं। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी जहां से नशा लेकर आते थे वहीं से सिम और मोबाइल मिलता था। एक सिम को लगभग 20 दिन उपयोग करते थे उसके बाद तोड़ देते थे। इनका गैंग भी इतना सक्रिय था कि ग्राहक और विक्रेता के बीच मैसेज की भाषा को भी अच्छे से समझते थे। ताकि कोई ओर व्यक्ति मैसेज करके किसी को फंसा न सके। एसएसपी ने बताया कि नशा तस्करी करने वालों का स्कूल और कॉलेज सबसे पहला निशाना होते हैं। क्यों कि 15 से 20 साल के युवाओं को अपने जाल में फंसाना इनके लिए आसान काम होता है।
... और पढ़ें
नशा तस्करी के बारे में जानकारी देते पुलिस अधिकारी। नशा तस्करी के बारे में जानकारी देते पुलिस अधिकारी।

लुधियाना में नाबालिग से दुष्कर्म: डरा-धमका कर आरोपी यूपी ले गया, पांच महीने तक गोंडा में रखा

पंजाब के लुधियाना में एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने नाबालिग को डरा-धमका कर पांच महीने तक उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रखा। किसी तरह से मौका देख पीड़ित नाबालिग रेलवे स्टेशन पहुंची और किसी के फोन से पिता को जानकारी दी। इसके बाद वह पहुंचे और उसे अपने साथ लुधियाना लाए। इसके बाद थाना डिविजन छह पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर रंजीत सिंह उर्फ छोटू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। 

पीड़िता की मां की शिकायत के मुताबिक, 24 अप्रैल को पीड़िता घर में अकेली थी। इसी दौरान आरोपी रात के समय मौका देख घर में घुस आया और उसने बेटी के साथ दुष्कर्म किया और उसे डरा-धमका कर अपने साथ ले गया। नाबालिग ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी तक दे डाली। इसके बाद वह उसे उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में ले गया और पांच महीने तक वहां रखा। 

नाबालिग ने कई बार भागने की कोशिश की लेकिन वह आरोपी युवक के चंगुल से छूट नहीं पा रही थी। 16 सितंबर को पीड़िता मौका देख भागी और रेलवे स्टेशन जा पहुंची। रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद पीड़िता ने अपने पिता को किसी के फोन से कॉल कर जानकारी दी कि वह गोंडा के रेलवे स्टेशन पर है। इसके बाद वह तुरंत बेटी को लेने गोंडा गए। दो दिन बाद लुधियाना लौटे तो पुलिस को सूचना देकर मामला दर्ज कराया। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश में छापामारी शुरु कर दी गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 
... और पढ़ें

Gonda News: घर के बाहर सो रहे चचेरे भाइयों पर धारदार हथियार से हमला, एक की मौत

गोंडा जिले के थाना उमरीबेगमगंज के डिक्सिर गांव में मंगलवार की देर रात घर के बाहर सो रहे चचेरे भाइयों पर धारदार हथियार से हमला कर एक की हत्या कर दी गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। घटना के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि डिक्सिर के ग्राम प्रधान रामभान सिंह के भाई कृष्ण भान सिंह (45) व चचेरे भाई बृजेश सिंह (50) घर के बाहर चारपाई व तखत पर अलग-अलग सोए हुए थे। मंगलवार देर रात लगभग दो बजे हमलावर चार पहिया वाहन से आए और दोनों पर एक साथ धारदार हथियार से हमला कर दिया।

घटना में ग्राम प्रधान के चचेरे भाई बृजेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल कृष्णभान सिंह को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। ग्राम प्रधान के अनुसार घटना रात्रि लगभग 2 बजे की है जबकि परिजनों को जानकारी सुबह 4 बजे हुई।

तत्काल पुलिस को सूचित करते हुए गंभीर रूप से घायल कृष्णभान सिंह को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। सीओ संसार सिंह राठी व थानाध्यक्ष मुकेश पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की।

सीओ ने बताया कि घटना पूर्व नियोजित प्रतीत हो रही है। हमलावरों ने गले के साथ शरीर के अन्य हिस्सों पर भी प्रहार किया है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। पूर्व में कुछ लोगों से हुए विवाद की जानकारी मिल रही है। परिजन अभी जिला अस्पताल में हैं। तहरीर मिलने के बाद घटना के हर पहलू की जांच की जाएगी। गांव में शांति व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर पुलिस बल तैनात किया गया है।
... और पढ़ें

Gonda : सीएचसी में भर्ती नवजात को जंगली जानवर ने नोंचा, मौत, डिप्टी सीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मुजेहना में भर्ती एक नवजात को रविवार की भोर में किसी जानवर ने उसका मुंह नोंच लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, जिलाधिकारी ने जांच के लिए सीडीओ व सीएमओ की अगुवाई में टीम गठित की है। वहीं परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर वार्ड में तैनात अज्ञात कर्मचारियों के विरुद्ध थाना धानेपुर में गैर इरादतन हत्या का केस किया गया है। बताया कि ऑक्सीजन लगाने की बात कहकर नवजात को प्रसूता से अलग रखा गया था।

 मुजेहना के ग्राम पंचायत बछईपुर के मजरा चैनवापुर निवासी मो. हारुन ने धानेपुर थाने पर तहरीर देकर बताया कि शनिवार को अपनी बहन सायरा बानो को प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी में भर्ती कराया। देर रात सामान्य प्रसव से बच्चे का जन्म हुआ। फिर स्टॉफ नर्स ने कहा कि बच्चे को सांस लेने में दिक्कत है, ऑक्सीजन में रखना पड़ेगा। तीमारदार को हटाकर नवजात को अलग कक्ष में ऑक्सीजन लगाकर भर्ती कर दिया। रविवार सुबह स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि उसके बच्चे की मौत हो चुकी है, शव को घर ले जाओ। परिजन जब नवजात का शव लेने पहुंचे तो देखा कि उसके मुंह व चेहरे पर किसी जानवर के काटे जाने का निशान है। नवजात का चेहरा खून से सना था।

सीएचसी अधीक्षक से शिकायत करने पर उल्टे पीड़ितों को ही उचित देखभाल न करने का दोषी बता दिया। परिजनों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस बुलाई। थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि नवजात के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर पर प्रसव केंद्र पर रात में ड्यूटी करने वाले कर्मियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। इधर, सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुमन मिश्रा ने आरोपों को निराधार बताते हुए बच्चे की मौत ऑक्सीजन की कमी से होने की बात बताई।
... और पढ़ें

Gonda: पिता पुलिस हिरासत में, बेटा फंदे पर लटका मिला, युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने का मामला

मुजेहना सीएचसी में पूछताछ करते सीडीओ गौरव कुमार व सीएमओ डा. रश्मि वर्मा।
युवती का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोपी युवक का शव शनिवार सुबह गांव से बाहर तालाब किनारे पेड़ पर फंदे से लटका मिला। आरोप है कि युवक की गिरफ्तारी के लिए मोतीगंज पुलिस तीन दिन से उसके पिता को थाने में बैठाए थी। थाने में एक दरोगा ने उसके पिता की कई बार पिटाई भी की। शनिवार सुबह आरोपी युवक का शव मिलने पर पुलिस ने उसके पिता को छोड़ दिया। हालांकि पुलिस ने आरोपी युवक के पिता को हिरासत में रखने व पिटाई के आरोप को निराधार बताया है।

मोतीगंज थाना क्षेत्र के बेलावां मोफिया गांव के रहने वाले ठाकुर प्रसाद मिश्र के बेटे महेश मिश्र उर्फ रिंकू मिश्र (24) की क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती से नजदीकी थी। रिंकू पर युवती का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप था। 23 अगस्त को युवती के परिजनों ने रिंकू के घर जाकर शिकायत की तो दोनों के परिजनों में जमकर झगड़ा हुआ। इसके बाद रिंकू घर से लापता हो गया। इधर, युवती के भाई ने 23 अगस्त को ही महेश मिश्र उर्फ रिंकू, उसके चाचा रामसुफल व चाची रीता देवी के खिलाफ थाना मोतीगंज में छेड़खानी, धमकी, साजिश व आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस रिंकू की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा।

रिंकू के पिता ठाकुर प्रसाद का आरोप है कि पुलिस 23 अगस्त को ही उसे पकड़ ले गई और थाने में बैठाए रखा। पुलिसकर्मी रिंकू को हाजिर करने का दबाव बना रहेे थे मगर उसे बेटे की कोई जानकारी ही नहीं थी। ठाकुर प्रसाद का आरोप है कि थाने में दरोगा ने कई बार उनकी पिटाई भी की। शनिवार सुबह उसके बेटे रिंकू का शव गांव के बाहर कुड़वा तालाब के पास एक पेड़ में दुपट्टे से बंधे फंदे से लटका मिला। सूचना पर सीओ सदर विनय सिंह व थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। ठाकुर प्रसाद ने बताया कि बेटे का शव मिलने के बाद उसे छोड़ दिया गया। मोतीगंज थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार ने बताया कि अभियुक्त महेश मिश्र उर्फ रिंकू की तलाश की जा रही थी। इसी बीच उसका पिता थाने पर तहरीर लेकर आया था। थाने पर बैठाने व पीटने का आरोप निराधार है।
... और पढ़ें

Crime in Gonda: छात्र की हत्या कर नदी में फेंका शव, तीसरे दिन मिला शव, गले पर चोट तो चेहरा झुलसा मिला

गोंडा जिले में मुजेहना क्षेत्र में श्रीबनकट गांव के मजरा जनाबनकट के रहने वाले एक छात्र का शव मंगलवार को विसुही नदी में उतराता मिला। छात्र दो दिन से लापता था। छात्र के गले पर चोट के निशान तो चेहरा झुलसा मिला। आशंका जताई जा रही है कि केमिकल डालकर छात्र को जलाने का प्रयास किया गया है। बता दें कि दो दिन पहले वह खेत की रखवाली करने गया था, लेकिन घर नहीं लौटा। गांवों वालों की सूचना पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

थाना धानेपुर क्षेत्र के श्रीबनकट गांव के मजरा जनाबनकट के रहने वाले राजकुमार सिंह का बेटा दीपक सिंह (12) क्षेत्र के बाल विद्या मंदिर, परधायिनगंज चौथी का छात्र था। 21 अगस्त 2022 की शाम वह खेत की रखवाली करने के लिए अपने घर से निकला था। मगर देररात तक घर नहीं लौटा। परिवार के लोगों ने उसकी रिश्तेदारों व संबंधियों में तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। 22 अगस्त को राज कुमार सिंह ने बेटे के अपहरण की रिपोर्ट थाना धानेपुर में दर्ज कराई थी। पुलिस तलाश कर रही थी। इसी बीच मंगलवार की सुबह गांव के पास विसुही नदी में धोबीघाट के पास बालक का शव उतराता मिला। पिता का कहना है कि उसके बेटे की हत्या करके शव को विसुही नदी में फेंक दिया गया। बताया कि बेटे के गले पर चोट व चेहरे को कोई केमिकल डालकर जलाने का प्रयास किया गया है, जिससे चेहरा काला हो गया है। 

 सूचना पर सीओ सदर विनय कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर परिवार व गांव वालों से जानकारी ली। सीओ ने प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस हत्या के मामले में सुराग तलाशने में जुटी है। सीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।  

बुझ गया परिवार को इकलौता चिराग 
थाना धानेेपुर क्षेत्र के श्रीबनकट गांव के मजरा जनाबनकट के रहने वाले राजकुमार सिंह के तीन बेटियों के बीच दीपक इकलौता बेटा था। दो बेटियों की शादी हो चुुकी है। एक छोटी बेटी अविवाहित थी। दीपक की मां की अरसा पहले मौत हो चुकी है। राजकुमार पर ही तीन बेटियों समेत बेटे की परवरिश की जिम्मेदारी थी। इकलौते बेटे की हत्या से राज कुमार के घर का इकलौता चिराग बुझ गया। ऐसे में पहले पत्नी और अब इकलौते बेटे को खोने के गम राजकुमार के चेहरे पर साफ दिखाई पड़ रहा था।
... और पढ़ें

Gonda News: केंद्रीय विद्यालय के छात्र को नंगा कर बेरहमी से पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

केंद्रीय विद्यालय मनकापुर के एक छात्र को चार युवकों ने मिलकर तालिबानी सजा दी। छात्र की पिटाई करते वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में छात्र को चार युवक बेरहमी से बेल्ट से पीट रहे हैं। छात्र उनसे छोड़ देने की गुहार लगा रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद छात्र के पिता ने कोतवाली मनकापुर में बुधवार शाम चार युवकों के खिलाफ मारपीट, धमकी व अपहानि की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

बलरामपुर के रहने वाले व मौजूदा समय में कुड़ासन बाजार मनकापुर निवासी जीवनलाल पांडेय मनकापुर की एक चीनी मिल में नौकरी करते हैं। उनका बेटा निशांत पांडेय केंद्रीय विद्यालय मनकापुर में 12वीं का छात्र है। आरोप है कि मामूली कहासुनी के बाद एक अगस्त को क्षेत्र के चार युवकों ने निशांत को झाड़ी में ले जाकर बेल्ट से बेरहमी से पीटा।

इसका वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। वीडियो में छात्र बिना शर्ट के दिख रहा है और युवकों से पिटाई न करने की दुहाई लगा रहा है। मगर बेरहम युवक उसे लगातार बेल्ट से पीटते दिखाई पड़ रहे हैं। यही नहीं युवकों ने छात्र की जबरन पैंट तक उतरवा दी और फिर पिटाई की। 

वीडियो वायरल होने के बाद छात्र निशांत के पिता जीवनलाल पांडेय ने कोतवाली मनकापुर में अखंड, उत्कर्ष, आदेश व अंकित के खिलाफ मारपीट, धमकी व अपहानि की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मनकापुर कोतवाल मनोज कुमार राय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
... और पढ़ें

Gonda News: अपहृत सेवानिवृत्त गन्ना पर्यवेक्षक शव चौराहे पर रखकर प्रदर्शन, गिरफ्तारी की मांग

कौड़िया थाना क्षेत्र घुचुवापुर से तीन दिन पहले देर रात अपहृत सेवानिवृत्त गन्ना पर्यवेक्षक का हत्या कर फेंका गया शव बरामद होने के बाद नाराज ग्रामीणों ने स्थानीय घुचुवापुर चौराहे पर बृहस्पतिवार दोपहर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। कई थानों की पुलिस के साथ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने में लगे,लेकिन बात नहीं बनी। लगभग एक घंटे के प्रदर्शन के बाद सीओ करनैलगंज मुन्ना उपाध्याय व पूर्व प्रमुख दीनाराज मिश्रा के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।
 
बता दें कि जनपद बहराइच के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ककरहा रानियापुर गांव निवासी राम सेवक तिवारी गन्ना सहकारी विकास समिति मैजापुर में गन्ना पर्यवेक्षक थे। वह वर्ष 2015 में गन्ना पर्यवेक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए थे। कौड़िया थाना क्षेत्र के घुचुवापुर कस्बे में भी उन्होंने एक आवास बना रखा था। जिसमें उनका बेटा प्रवीन कुमार तिवारी दुकान करता है। राम सेवक तिवारी दुकान की रखवाली के लिए हररोज रात में दुकान पर सोने आते थे। 15 अगस्त की रात करीब दस बजे वह खाना खाने के बाद दुकान पर पहुंचे। वहां से रात 11 बजे बजे खेत देखने के लिए गए थे। जहां पर उनका बेटा खेत की रखवाली कर रहा था। वहां बेटे से दुकान पर जाने के लिए बताकर निकले थे। मगर वह दुकान पर नहीं पहुंचे।

प्रवीण कुमार तिवारी के मुताबिक उसके पिता के मोबाइल फोन से देर रात एक अनजान व्यक्ति ने कॉल करके बताया कि उसके पिता का अपहरण कर लिया है। पिता की रिहाई के बदले 11 लाख रुपए फिरौती मांगी। प्रवीण कुमार तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस की पड़ताल के दौरान बुधवार की देर शाम सेवानिवृत्त गन्ना पर्यवेक्षक का शव खरगूपुर थाना क्षेत्र के फरेंदा शुक्ल गांव के समीप सरयू नहर में बोरे में उतराता पाया गया। गांव वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब बोरे को खुलावाया तो उसमे शव मिला।

प्रवीण कुमार तिवारी ने शव की शिनाख्त पिता के रूप में की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि हत्या के पीछे मोटिव क्या था, इसका पुलिस पता नहीं लगा पाई है। हत्या के पीछे जनपद समेत बहराइच जनपद में सेवानिवृत्त गन्ना पर्यवेक्षक के संपर्कों को खंगालने में जुटी है। शव रखकर प्रदर्शन के बाबत एसपी आलोक तोमर ने कहा परिजनों व ग्रामीणों को समझा दिया गया है। धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
... और पढ़ें

Gonda: विवाहिता की हत्या कर मदरसे के सेप्टिक टैंक में फेंकी लाश, पति समेत पांच लोगों पर केस दर्ज

गोंडा के खोड़ारे के सेहरी हरदो गांव में दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल व दो लाख रुपये नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या करके शव घर से सौ मीटर दूर स्थित मदरसे के सेप्टिक टैंक में फेंक दिया। बुधवार को मदरसे के छात्रों ने सेप्टिक टैंक से दुर्गंध आने पर मौलाना को जानकारी दी। इस पर मौलाना ने सेप्टिक टैंक खुलवाया तो उसमें विवाहिता की लाश मिली। सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। मामले में मृतका की मां ने थाना खोड़ारे में पति समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या, दहेज हत्या व साक्ष्य छिपाने समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

खोड़ारे थाना क्षेत्र के कोल्हई गरीब गांव की रहने वाली रुकसाना खातून पत्नी मो. अली ने बुधवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया कि उसने अपनी पुत्री फरहीन खातून (20) का निकाह दो साल पहले इसी थाना क्षेत्र के सेहरी हरदो गांव निवासी मोबीन अहमद के बेटे मुकीम अहमद से किया था। निकाह के छह माह बाद ससुराल वाले दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल व दो लाख रुपये की मांग को लेकर फरहीन को प्रताड़ित करने लगे। रुकसाना का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर पति मुकीम, ससुर मोबीन अहमद, सास जैकुननिशा, देवर मुस्तकीम व मुकीम की बुआ अकनीमुननिशा ने 28 जुलाई को फरहीन की हत्या करके शव घर से 100 मीटर दूर स्थित मदरसे के सेप्टिक टैंक में फेंक दिया।

बुधवार सुबह मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों ने दुर्गंध आने पर मौलाना को बताया। इस पर मौलाना टैंक के पास पहुंचे और ढक्कर हटवाकर देखा तो उसमें शव पड़ा मिला। इसकी सूचना पर मदरसे में भीड़ जुट गई। सीओ मनकापुर संजय तलवार व खोड़ारे इंस्पेक्टर सुरेश वर्मा मौके पर पहुंचे और शव टैंक से निकलवाया तो रुकसाना ने उसकी पहचान अपनी बेटी फरहीन के रूप में की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

इंस्पेक्टर सुरेश वर्मा ने बताया कि रुकसाना खातून की तहरीर पर फरहीन के पति मुुकीम अहमद, ससुर मोबीन अहमद, सास जैकुननिशा, देवर मुस्तकीम व मुकीम की बुआ अकलीमुननिशा के खिलाफ हत्या, दहेज हत्या व साक्ष्य छिपाने समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसपी आकाश तोमर ने बताया कि आरोपी पति मुकीम अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गुमराह करने को दर्ज कराई थी गुमशुदगी
सेहरी हरदो गांव निवासी मुकीम अहमद ने अपने परिजनों संग पूरी साजिश रचने के बाद फरहीन की हत्या करके शव सेप्टिक टैंक में फेंक दिया। फिर मायके वालों व पुलिस को गुमराह करने के इरादे से 30 जुलाई को पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करा दी। इसमें बताया कि 28 जुलाई की रात करीब 12 बजे फरहीन लापता हो गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि लापता फरहीन की तलाश के लिए उपनिरीक्षक अरुण राय को जांच सौंपी थी।
... और पढ़ें

Gonda: तीन साल की मासूम बच्ची से किशोर ने किया दुष्कर्म, लुकाछिपी खेलने के बहाने खेत में ले जाकर की करतूत

लुकाछिपी खेलने के बहाने शुक्रवार शाम तीन साल की मासूम को एक किशोर नशे की हालत में उठाकर खेत में ले गया। वहां उसके साथ दुष्कर्म करके भाग गया। मासूम ने घर जाकर परिजनों को बताया तो उसकी मां ने वजीरगंज थाने में शिकायत की।

पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी किशोर को पकड़ लिया। उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश करके बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।

वजीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली तीन साल की मासूम बच्ची शुक्रवार शाम अपने घर के सामने खेल रही थी। तभी वहां नशे की हालत में पहुंचा एक किशोर लुकाछिपी खेलने के बहाने उसे बुला ले गया। खेलते-खेलते वह मासूम को एक सुनसान खेत में ले गया। वहां मासूम के साथ दुष्कर्म करके वह भाग गया।

मासूम बच्ची रोती हुई घर पहुंची और परिजनों को जानकारी दी। इस पर मासूम की मां ने वजीरगंज थाने में आरोपी किशोर के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई।

वजीरगंज थानाध्यक्ष चंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित मासूम का मेडिकल परीक्षण कराने के साथ ही आरोपी किशोर को हिरासत में ले लिया गया। आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश करके बाल संरक्षण गृह भेजा गया है।
... और पढ़ें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें