आजमगढ़ जिले के तहबरपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर बाजार में पुरानी रंजिश में एक युवक की लाठियों से पीटने के बाद ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी गई। उसे गोली मारे जाने की भी चर्चा थी, लेकिन पुष्टि नहीं हो सकी है। घटना के बाद हाजीपुर व अल्लीपुर बाजार में भगदड़ मच गई। कुछ ही देर में पूरा बाजार बंद हो गया। मौके पर तहबरपुर के साथ ही निजामाबाद थाने की फोर्स भी तैनात है।
तहबरपुर थाना क्षेत्र के खाजेपुर नैपुरा गांव निवासी जगदीश यादव (40) पुत्र रामसमुझ बुुधवार शाम 4.30 बजे हाजीपुर-अल्लीपुर बाजार में खरीदारी के लिए आया था। इसी दौरान जगदीश के पड़ोसियों ने पुरानी रंजिश को लेकर उस पर लाठी और राड से हमला बोल दिया। मारपीट कर अधमरा करने के बाद हमलावरों ने उस पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। बवाल होते ही बाजार में हड़कंप मच गया। दुकानें धड़ाधड़ बंद हो गईं।
मौके पर पहले निजामाबाद फिर तहबरपुर पुलिस पहुंची। घायल जगदीश को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चर्चा थी कि हमलावरों ने उसे लाठी-डंडे से पीटने के पूर्व गोली भी मारी थी। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई। सीओ सदर सिद्धार्थ तोमर ने बताया कि घटनास्थल तहबरपुर थाना क्षेत्र मेें है। पुलिस मौके पर मौजूद है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पुरानी रंजिश को लेकर मृतक के गांव के लोगों ने ही वारदात को अंजाम दिया है। तहबरपुर थाना क्षेत्र की घटना है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। मैं स्वयं घटना स्थल पर जा रहा हूं और मौका मुआयना कर मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी।
पंकज पांडेय, एसपी सिटी, आजमगढ़।