देश में आगले पीएम उम्मीदवार को लेकर काफी चर्चाएं हो रहीं हैं। उम्मीद जताई जा रही थी कि पीएम पद की उम्मादवारी के लिए सपा अपने किसी नेता का नाम आगे लाएगी। लेकिन सोमवार को यूपी के फिरोजाबाद में अखिलेश यादव ने पीएम पद की दावेदारी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
शनिवार को यूपी सरकार के स्वास्थ्य और चिकित्सा मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रयागराज में पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने यूपी की सियासत से लेकर आस्था के कुंभ समेत तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की। खुद सुनिए क्या बोले सिद्धार्थ नाथ सिंह।
उत्तर प्रदेश के भदोही में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। भदोही के चौरी क्षेत्र के रोटहां गांव में एक पटाखा व्यवसायी के घर में विस्फोट हो गया है। विस्फोट में मकान से सटे दो अन्य मकान भी जमींदोज हो गए।
प्रयागराज वैश्विक स्तर पर कुम्भ मेले का प्रचार प्रसार करने के लिए प्रयागराज कुम्भ में 187 देशों के 189 विदेशी मेहमान पहुंचे। प्रयागराज पहुंचे विदेशी मेहमानों का बम्हरौली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया।
कुंभ मेले में शुक्रवार को पाकिस्तानी सांसद रमेश कुमार वंकवानी पहुंचे। उन्होंने कुंभ मेले में आमंत्रित किए जाने के लिए भारत सरकार का आभार व्यक्त किया।
यूपी में बढ़ते क्राइम के ग्राफ पर यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने अमर उजाला से खुलकर बातचीत की।
केंद्रीय मंत्री और अपना दल नेता अनुप्रिया पटेल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने सहयोगियों का ख्याल नहीं रखती है। यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि ऐसे में अब उनकी पार्टी फैसले लेने के लिए स्वतंत्र है। इस बाबत अपना दल ने 28 फरवरी को अपनी मीटिंग भी बुलाई है। सुनिए अनुप्रिया पटेल क्या शिकायत जता रही हैं बीजेपी को लेकर।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा बयान सामने आ है। उन्होंने कहा है कि भारत के अधिकार वाली तीन नदियों के पानी को यमुना में लाया जाएगा।
गुरुवार को समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने सीटों की लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट के अनुसार समाजवादी पार्टी 37 सीटों और बहुजन समाज पार्टी 38 सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ेगी। राष्ट्रीय लोकदल के लिए तीन सीटें छोड़ी गई हैं। देखिए ये रिपोर्ट।
यमुना एक्सप्रेस वे एक बार फिर एक परिवार के लिए मौत बनकर टूटा। दिल्ली से आगरा की तरफ तेज रफ़्तार से आ रही कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गयी। कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे की पूरी तस्वीर देखिए इस रिपोर्ट में।
पुलवामा हमले के बाद देश गमगीन है। शहीदों के परिजनों में आक्रोश है। एक ऐसे ही देश के लिए शहीद के घर बेटा पैदा हुआ है। बेटे के जन्म पर मां का कहना है पिता की तरह बेटा भी देश की सेवा करेगा।
यूपी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कानपुर के पास बरराजपुर स्टेशन के नजदीक कालिंदी एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे के टॉयलेट में धमाका हुआ है। देखिए ये रिपोर्ट।
बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी यूपी के शामली पहुंचे। यहां उन्होंने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवान अमित और प्रदीप के परिजनों से मिले। देखिए ये रिपोर्ट।
Ajay Kumar का मंगलवार को अंतिम संस्कार हुआ। अंतिम संस्कार में पहुंचे Satyapal Singh को वहां आम जनता का गुस्सा झेलना पड़ा।
कानपुर देहात में फिर एक बार पेट्रोल पंप कर्मियों की गुंडागर्दी सामने आई है | गाड़ी में गैस भराने आए लोगों से जमकर मारपीट की है |मारपीट का वीडियो आया सामने |
प्रयागराज में कुंभ मेले में हर रोज लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए आ रहे हैं। कुंभ मेला शुरू होने से पहले गंगा में साफ पानी लाने की व्यवस्था करना एक बड़ा चैलेंज था, लेकिन कुंभ आने वाले श्रद्धालु मेले में सरकार की तरफ से किए गए इतंजामों की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। प्रयागराज तक साफ पानी लाने के लिए क्या कुछ किया सरकार ने देखिए इस रिपोर्ट में।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वाराणसी में थे। यहां पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम विपक्षी दलों पर जमकर बरसे। उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला।
Prime Minister Narendra Modi Varanasi के दौरे पर रहे। अपने इस दौरे के दौरान जहां PM ने Varanasi में कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया तो वहीं Saint Ravidas Temple में भी माथा टेका।PM के दौरे का पूरा विश्लेषण देखिए इस report में।
पुलवामा एनकाउंटर में पांच जवानों ने शहादत दी। मंगलवार को इनमें से तीन शहीदों को आखिरी विदाई दी गई। देखिए इन तीनों शहीदों के आखिरी विदाई की ये गमगीन तस्वीरें।
मंगलवार को यूपी में हुए दो हादसों मे कुल 12 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए| पूरी खबर जानिए इस रिपोर्ट में।
आज माघी पूर्णिमा है। इस मौके पर हजारों श्रद्धालु प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेला पहुंचे और संगम में पवित्र स्नान कर रहे हैं|