भदोही में राज्यपाल राम नाईक ने अखिल भारतीय कालीन निर्माता संघ के कालीन भवन में निर्यातकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भदोही की कालीन देश की विरासत हैं। मशीनों के बल पर नहीं, बल्कि हमारे लाखों बुनकरों की अंगुलियों के बल पर। उन्होंने कहा कि अगर विश्व में ग्रामीण क्षेत्रों पर शोध हुआ तो ग्रामीण शिल्पियों के चलते भदोही को पहला स्थान मिलेगा।
Next Article