कासगंज जनपद में सहावर थाना पुलिस ने सोरों रोड पर एक आम के बाग से एक गाड़ी में 2.11 क्विंटल अफीम पोस्त बरामद की गई है। पुलिस ने बरामद अफीम पोस्त की कीमत चार लाख रुपये बताई है। अफीम पोस्त ले जाने वाले आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने फॉर्च्यूनर कार व एक बाइक बरामद की है। गाड़ी में तलाश के दौरान एक ड्राइविंग लाइसेंस और मोबाइल भी बरामद हुआ है। पंजाब से इसके तार जुड़े हो सकते हैं। मोबाइल और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के माध्यम से डाटा खंगाला जा रहा है।
Followed