लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
Corona की मार झेल रहे kanpur में हालात सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। Oxygen और बेड की समस्या जस की तस बनी हुई है। अस्पतालों में हालात नहीं सुधर रहे। kanpur के Hallet Hospital का सिस्टम धड़ाम हो चुका है। कहने को शहर का सबसे बड़ा अस्पताल है, लेकिन यहां बेड-ऑक्सीजन की कमी बरकरार है।