मथुरा जिले में किसान आंदोलन के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें एक किसान ट्रैक्टर से स्टंट करते हुए दिखाई दे रहा है। तभी ट्रैक्टर पलट जाता है। फिर जो होता है, उससे देखकर घटनास्थल पर अफरातफरी मच जाती है। यह 26 जनवरी के दिन का बताया गया है, जब नौहझील क्षेत्र के मोरकी मैदान में ट्रैक्टर मार्च निकालने के लिए सैकड़ों किसान एकत्रित हुए थे।