लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव टूंडला स्थित माता सीयरदेवी के मंदिर में पहुंचे। उन्होंने मंदिर में नेजा (लंबे बांस पर लाल झंडा) चढ़ाया और हवन पूजन किया। आदर्श आचार संहिता लगे होने के कारण सपा मुखिया बिना कुछ कहे त्रिस्तरीय चुनाव का बिगुल फूंक गए। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधा। नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत पर सरकार से सवाल किया।