कुल्लू-मनाली घूमने आने वाले पर्यटकों की पहली पसंद अटल टनल रोहतांग बनी हुई है। अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल के पास बर्फ पिघलने के बाद अब पर्यटक बर्फ की तलाश में कोकसर तक पहुंचने लगे हैं। पिछले तीन दिनों से सैलानी कोकसर के आसपास अठखेलियां करते नजर आ रहे हैं। सिस्सू में अब बर्फ नहीं है। लाहौल-स्पीति प्रशासन ने दो अप्रैल से सैलानियों को लाहौल की वादियों में घूमने की छूट दी है। लिहाजा सैलानी यंद्रक और कोकसर में स्कीइंग, ट्यूब स्लाइडिंग का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं।