पुलिसकर्मी बनकर धौलपुर के व्यापारी से एक लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले बदमाश को पुलिस ने मुंबई, महाराष्ट्र से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी अपने साथियों के साथ अलग-अलग राज्य के जिलों में घूमता था। लोगों से कभी चेकिंग के नाम पर तो कभी रकम दोगुना करने का लालच देकर ठगी करते थे। इसके बाद मुंबई फरार हो जाते थे।