न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरिद्वार Published by:
अलका त्यागी Updated Fri, 08 Jan 2021 08:55 PM IST
Haridwar में Harki Pauri पर ब्रह्मकुंड के पास जलमग्न सीढ़ियों पर एक Mysterious Footprint मिला है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को तीर्थ पुरोहितों को ब्रह्मकुंड के पास सीढ़ियों पर एक आकृति नजर आई। जब तीर्थ पुरोहितों ने गौर से देखा सीढ़ियों पर एक पैर का निशान उभरा हुआ था। कई लोगों ने पदचिन्ह को हाथ से मिटाने का प्रयास भी किया। लेकिन पद चिन्ह ज्यों का त्यों बना रहा। बता दें कि इससे पहले भी हरकी पैड़ी पर मरम्मत के दौरान सीढ़ियों के नीचे शिलाओं पर अंकित प्राचीन लिपि दिखाई दी थी। गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि लिपि की जांच पुरातत्व विभाग कर रहा है। वहीं, पदचिन्ह की जांच भी की जा रही है।