लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
यूपी में गावों में वैक्सीन अभियान (Vaccine Campaign) भी अब प्रधानी चुनावों की रंजिस ( Electoral rivalry) में फसता जा रहा है। कानपुर देहात (Kanpur dehat) के भोगनीपुर (Bhoganipur) इलाके के असुआपुर गांव में वैक्सीन को लेकर जमकर बवाल हो गया। क्योकि प्रधान पक्ष वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों तैयार कर रहे थे। तो वहीं दूसरा पक्ष वैक्सीन लगवाने से इंकार कर रहा था। इसी बात पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई।