वीडियो डेस्क, अमर उजाला, ठाकुरद्वारा (कांगड़ा) Published by:
अरविन्द ठाकुर Updated Wed, 14 Oct 2020 08:42 PM IST
जिला कांगड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र इंदौरा के मंड में कंवाइन से धान की कटाई का काम जोरों शोरों से चला हुआ है। ब्यास दरिया के किनारे मंड क्षेत्र फसलों के उपज के हिसाब से पंजाब क्षेत्र को भी मात देता आया है। लेकिन अभी भी यहां के किसानों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से किसान इस क्षेत्र में मायूस नजर आते हैं। मंड क्षेत्र में काफी हिस्से पर धान की कटाई का काम हो चुका है, लेकिन जब इस विषय में किसानों से बात की गई तो उनका कहना था इस क्षेत्र में हुई फसलों को बेचने के लिए उन्हें पंजाब का रुख करना पड़ता है। उनका हिमाचल सरकार से आग्रह है कि इस क्षेत्र में किसानों के लिए मंडी की सुविधा की जाए, ताकि फसल उगाने के बाद उन्हें दूसरे प्रदेश में अपनी फसल बेचने न जाना पड़े। इस विषय पर जब इंदौरा कृषि अधिकारी विजय लांबा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में धान का 40 फीसदी भाग कट चुका है, बाकी की कटाई जारी है।