कांग्रेस पंजाब के पूर्व अध्यक्ष और दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू को गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने नवजोत सिंह सिद्धू को 34 साल पुराने रोडरेज के केस में 1 साल की सख्त सजा सुनाई है। सिद्धू को अब या तो गिरफ्तार किया जाएगा, या फिर वो खुद सरेंडर करेंगे। इस मामले में नवजोत सिद्धू की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने ट्वीट किया कि उन्हें कानून का फैसला स्वीकार है।